पटनाःबिहार की राजनीति में उथल-पुथल का दौर चल रहा है. जब से सीएम नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) के राज्यसभा जाने की चर्चा शुरू हुई है, तब से मुख्यमंत्री पद को लेकर दावेदारी भी शुरू हो गई है. बीजेपी में कौन होगा मुख्यमंत्री का चेहरा. इसे लेकर राजनीतिक दलों के बीच बहस छिड़ी है. इस बीच तेजस्वी यादव (Opposition Leader Tejashwi Yadav) ने कहा था कि बीजेपी के पास एक भी मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है. उनके इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा प्रवक्ता डॉ राम सागर सिंह ने कहा है कि भाजपा में मुख्यमंत्री की काबिलियत रखने वाले कई नेता हैं.
ये भी पढ़ेंःक्या बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सम्मानजनक विदाई की चल रही तैयारी ?
'तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव में खाता नहीं खोल पाए और खुद मुख्यमंत्री का चेहरा बने हुए हैं. जबकि भाजपा में मुख्यमंत्री की काबिलियत रखने वाले कई नेता हैं. अध्यक्ष रहते हुए नित्यानंद राय ने बिहार के 40 में से 39 सीटें जीती थीं और नित्यानंद राय ने भाजपा को बड़ी सफलता दिलाई थी. वह मुख्यमंत्री का चेहरा हैं. इसके अलावा हमारी पार्टी में संजय जायसवाल, मंगल पांडे सरीखे नेता हैं, जो किसी भी पद के लिए काबिल हैं'-डॉ राम सागर सिंह, भाजपा प्रवक्ता
दरअसल, तेजस्वी यादव ने बीते दिनों एक बयान देकर बिहार में भाजपा नेताओं की काबिलियत पर सवाल उठाया था. तेजस्वी ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के पास एक भी मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि भाजपा में नेतृत्व क्षमता व नेताओं की कमी है. और खास तौर पर मुख्यमंत्री पद के लिए कोई योग्य उम्मीदवार उनके पास नहीं है.