झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पैसों के विवाद में हुई थी भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद साहू की हत्या, उग्रवादी संगठन से जुड़े हैं हत्या के तार - झारखंड डीजीपी अजय कुमार सिंह

लातेहार पुलिस ने कोयला कारोबारी सह भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद साहू के हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए मामले में तीन आरोपियों को धर दबोचा है. यह जानकारी झारखंड के डीजीपी अजय सिंह ने पुलिस मुख्यालय में दी. राजेंद्र प्रसाद साहू हत्याकांड को पैसों के लेनदेन के विवाद की वजह से अंजाम दिया गया था.

Jharkhand DGP Ajay Kumar Singh
Jharkhand DGP Ajay Kumar Singh

By

Published : Aug 17, 2023, 3:57 PM IST

Updated : Aug 17, 2023, 10:37 PM IST

झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह

रांची: लातेहार के बालूमाथ में हुए भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद साहू की हत्या पैसों के लेनदेन की वजह से हुई थी. जांच के दौरान यह खुलासा हुआ है कि भाजपा नेता के द्वारा एक बड़ी रकम की लेनदेन कुछ ऐसे लोगों के साथ की गई थी जो एक प्रतिबंधित नक्सली संगठन के साथ जुड़े हुए थे. रकम काफी बड़ी थी इसलिए इसे लेकर लगातार राजेंद्र साहू के साथ विवाद चल रहा था.

ये भी पढ़ें-हेमंत सरकार पर जमकर बरसे पूर्व सीएम रघुवर दास, राज्य में बताया अपराधियों और माफियाओं का शासन

झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि भाजपा नेता के हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शूटर की तलाश की जा रही है. इसके लिए एटीएस और जिला पुलिस की टीम लगी हुई है. डीजीपी के अनुसार गिरफ्तार तीनों आरोपी हत्या की साजिश रचने में शामिल थे और शूटर को इन्हीं के द्वारा पनाह दिया गया था. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक उग्रवादी संगठन के 5 करोड़ के लेनदेन में उपजे विवाद की वजह से ही राजेंद्र साहू की हत्या की गई है. बताया जा रहा है कि मामला नोटबंदी के समय का जुड़ा हुआ है. हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.

12 अगस्त को हुआ था हमला:भाजपा नेता सह कोयला कारोबारी राजेंद्र प्रसाद साहू पर लातेहार के बालूमाथ में 12 अगस्त की शाम अपराधियों के द्वारा फायरिंग की गई थी. इस फायरिंग में राजेंद्र प्रसाद बुरी तरह से जख्मी हो गए थे, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची लाया गया था. दो दिनों के बाद घायल भाजपा नेता की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी.

भाजपा नेता पर हमले के बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि जेल में बंद गैंगस्टर अमन साव के द्वारा इस वारदात को अंजाम दिलवाया दिया है, क्योंकि वह अमन गैंग के निशाने पर थे. लेकिन पुलिस की जांच में जो तथ्य उभरकर सामने आए हैं उसके अनुसार भाजपा नेता का एक उग्रवादी संगठन के कुछ लोगों के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था और उसी वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया.

Last Updated : Aug 17, 2023, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details