रांची: राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के 34 वें जन्मदिन पर झारखंड राष्ट्रीय जनता दल ने अपने नेता को खास गिफ्ट दिया है. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में तेजस्वी यादव का 34 पाउंड का केक काटकर मनाया. वहीं, पलामू के मनिका विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रहे रघुपाल सिंह और उनके 600 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को राजद की सदस्यता दिलाकर तेजस्वी यादव को जन्मदिन का तोहफा दिया.
ये भी पढ़ें:झारखंड राजद-झामुमो का कांग्रेस को दो टूक: लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव के लिए भी बना है INDIA!
भाजपा नेता रघुपाल सिंह मनिका विधानसभा क्षेत्र से 2019 में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में दूसरे स्थान पर रहे थे. तब महागठबंधन के उम्मीदवार कांग्रेस के रामचंद्र सिंह चेरो के हाथों उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था. रघुपाल सिंह, खरवार जाति से आते हैं जिनके जाति की अच्छी खासी संख्या मणिका में है. रघुपाल सिंह के साथ बड़ी संख्या में मुखिया, प्रमुख और प्रमुख पति के राजद में शामिल होने से राजद में खासा उत्साह देखा गया.
लालू प्रसाद की नीतियों और देश की वर्तमान दशा के कारण भाजपा छोड़ा-रघुपाल सिंह:भारतीय जनता पार्टी के नेता रहे रघुपाल सिंघने कहा कि वह छात्र जीवन से ही भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे हैं, लेकिन जिस तरह से पार्टी चल रही है और केंद्र सरकार की वजह से देश में हालात बिगड़े हैं, ऐसे में दल में बने रहने का कोई मतलब नहीं रह गया है. अपने समर्थकों के दबाव और लालू प्रसाद की सबको साथ ले चलने की नीति से ही राज्य और देश तरक्की करेगा. इसलिए उन्होंने राजद के दामन थामा है. एक सवाल के जवाब में रघुपाल सिंह ने कहा कि टिकट देना, न देना यह हमारे नेता लालू प्रसाद तय करेंगे. उनका जो भी फैसला होगा उसे हम स्वीकार करेंगे.
भाजपा को परास्त करना लक्ष्य- संजय सिंह यादव:पलामू प्रमंडल के बड़े भाजपा नेता को तोड़ने में सफल होने के बाद झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने कहा कि चुनाव की तैयारी या इंडिया गठबंधन में राजद की तैयारी से ज्यादा अहम है भाजपा को केंद्र से उखाड़ फेंकना. उन्होंने कहा कि रघुपाल सिंह के राजद में आने से पार्टी मजबूत हुई है.
वहीं मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि आने वाले दिनों में राजद राज्य में मजबूत राजनीतिक दल होगा और झारखंड की तरह केंद्र की सत्ता से भी भाजपा को बेदखल करने के लिए निर्णायक भूमिका अदा करेगा.