झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में थूककांड: दुमका में भरी भीड़ में युवक से चटवाया गया थूक! भाजपा नेता का आरोप से इनकार, डीसी ने कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई

दुमका के जरमुंडी में एक युवक से जबरन थूक कर चटवाने का मामला सामने आया है. युवक पर आरोप है कि वह तालाब में नहा रही महिलाओं की तस्वीरें लेता था और सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था. जिसके बाद बीजेपी विधायक ने पंचायत बुलाई और आरोपी से थूक चटवाया.

bjp leader forced to lick spit
bjp leader forced to lick spit

By

Published : Aug 8, 2023, 6:56 PM IST

Updated : Aug 8, 2023, 7:55 PM IST

रांची/दुमका:हाल के दिनों में देश के अलग-अलग राज्यों में हुई पेशाब कांड के बीच झारखंड की उप राजधानी दुमका के जरमुंडी इलाके में थूक चटवाने की घटना सामने आई है. मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना के दौरान जरमुंडी के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता देवेंद्र कुंअर वीडियो में साफ दिख रहे हैं. भारी भीड़ में युवक को लात मारते भी दिख रहे हैं. हालांकि उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि थूक नहीं चटवाया गया था बल्कि झुककर माफी मंगवाया गया था. उनकी दलील है कि गांव के लोग थूक चटवाने के लिए दबाव जरूर डाल रहे थे. पूरा मामला नदी में स्नान करती महिलाओं की अश्लील तस्वीर बनाने से जुड़ा है. आरोपी का पूरा परिवार घर छोड़कर कहीं चला गया है. अभी तक थाने में भी इसकी कोई सूचना नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें:झारखंड में पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर की दबंगई! पंचायत में लड़के को मारी लात फिर चटवाया थूक

पूरे घटनाक्रम पर दुमका प्रशासन की दलील:इस मामले में दुमका के डीसी ए डोडे से ईटीवी भारत की टीम ने फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि इसकी पड़ताल की जा रही है. इसपर ईटीवी की टीम ने उन्हें बताया कि पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर ने खुद स्वीकार किया है कि युवक पर आरोप लगने के बाद पंचायत बुलायी गई थी. यह जानने पर डीसी ने कहा कि अगर ऐसा है तो जरूर कानूनी कार्रवाई होगी. जरमुंडी के डीएसपी अमोद नारायण सिंह ने कहा कि पूरा मामला हंसडीहा थानाक्षेत्र का है. वीडियो की जानकारी मिलने पर संबंधित थाना प्रभारी को भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा गया है. पुलिस की टीम पीड़ित परिवार को भी खोज रही है. दुमका के एसपी पितांबर सिंह खेरवार ने कहा कि अभी तक कोई कंपलेन नहीं आया है. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो को देखा जा चुका है. एक पुलिस टीम भी भेजी गई है. पीड़ित से संपर्क होते ही कार्रवाई की जाएगी.

पूरे घटनाक्रम पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया:इस मामले में जरमुंडी के कांग्रेस विधायक सह हेमंत सरकार में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से फोन पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने रिस्पॉन्ड नहीं किया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कानून अपना काम करेगा. इस तरह की घटना से भाजपा का विकृत चेहरा सामने आ गया है. इस तरह की घटनाएं करके दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ माहौल तैयार किया जा रहा है. चाहे मणिपुर की घटना हो या मध्य प्रदेश की घटना हो, भाजपा ने चुप्पी साध रखी है. अब स्पष्ट हो गया है कि भाजपा के लोग नफरत फैलाकर वोट का ध्रुवीकरण करना चाह रहे हैं.

झारखंड भाजपा प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा यह मामला पार्टी के संज्ञान में आया है. जानकारी मिली है कि आरोपी युवक नदी में स्नान कर रही महिलाओं की अश्लील तस्वीरें निकालता था. इसी को लेकर पंचायत बुलाई गयी थी. हालांकि पार्टी मानती है कि ऐसा नहीं होना चाहिए था. उनसे पूछा गया कि क्या आरोपी भाजपा नेता देवेंद्र कुंवर के खिलाफ पार्टी कार्रवाई करेगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पूरे मैटर को प्रदेश अध्यक्ष देखेंगे.

जामताड़ा विधायक ने दी प्रतिक्रिया:इस मामले में इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पुलिस प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है. इरफान अंसारी ने इस घटना को पूरे झारखंड और देश के लिए शर्मसार करने वाली घटना बताया है. उन्होंने कहा कि इस घटना से भाजपा के नीति और चरित्र पता चलता है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा के नेता ने पहले आदिवासी के पर पेशाब किया और अब झारखंड के भाजपा के नेता ने एक युवक को सरेआम थूक चूटवा कर जनता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और उसका अपमान कर रहे हैं. विधायक ने कहा कि अगर युवक ने गलती की थी तो इसके लिए कानून है, पुलिस प्रशासन है. वहीं दूसरी ओर इस घटना को लेकर विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर कटाक्ष किया और सवाल किया कि बाबूलाल जी अभी वे चुप क्यों हैं.

क्या दिख रहा है वीडियो में:वायरल वीडियो में दिख रहा है कि भरी भीड़ के बीच कुर्सी पर पूर्व विधायक सह भाजपा नेता देवेंद्र कुंअर बैठे हुए हैं. इसी बीच युवक को वहां लाया जाता है. भीड़ में पहुंचते ही आरोपी कान पकड़कर उठक बैठक करता है. वह दस बार उठक बैठक करता है. इसके बाद भीड़ से क्षेत्रीय भाषा में आवाज आती है कि "जमीनवा में थूक, बढ़ियां से थूक रे". इस दौरान भाजपा नेता भी जमीन की ओर इशारा करते नजर आ रहे हैं. जाहिर है कि थूक चाटने के लिए ही थूकवाया जा रहा था. जब युवक झुका तो भीड़ से आवास आई कि बढ़ियां से थूक. इसी दौरान भाजपा नेता ने युवक को लात मारते हुए कहा कि **ला तुम देखता नहीं है समाज.

कहां पर चटवाया गया थूक !:यह घटना 6 अगस्त 2023 की है. पूर्व विधायक देवेंद्र कुंअर के हवेली के सामने मौजूद मैदान में पंचायत बुलाई गई थी. रविवार की दोपहर ग्रामीणों ने पकड़कर युवक को पंचायत में पेश किया था. उसी दौरान दोनों पक्षों की ओर से घटनाक्रम पर सफाई दी गई. बकौल पूर्व विधायक, ग्रामीण बेहद आक्रोशत थे. युवक को थूककर चाटने का दबाव डाल रहे थे. हालांकि उनका कहना है कि ग्रामीणों के आक्रोश को शांत करने और युवक को संभावित हमले से बचाने के लिए उन्होंने उठक-बैठक करवाई और सिर झुकवाकर माफी मंगवाई. लेकिन लोग थूक चटवाने पर अड़े थे. इसी वजह से पूर्व विधायक ने लात मारकर आरोपी को वहां से हटाया. उनका कहना है कि बाद में वे खुद युवक को अपने घर भी ले गये और करीब चार घंटा तक सुरक्षित रखा.

पीड़ित युवक ने क्या कहा:इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमारे जरमुंडी प्रतिनिधि ने पीड़ित से फोन पर संपर्क किया. लेकिन उन्होंने घटना के बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. पीड़ित ने कहा कि वह घर पर नहीं है. जब उससे पूछा गया कि क्या आपसे भरी भीड़ में थूक चटवाया गया है तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब उन्हीं लोगों से लीजिए, मैं कुछ नहीं कहूंगा. जानकारी के मुताबिक आरोपी के घर के सभी सदस्य कहीं चले गये हैं. घर में ताला लगा हुआ है.

जांच में बात सामने आई है कि पीड़ित स्नान कर रही महिलाओं की अश्लील तस्वीरें निकालता था. आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर भी तस्वीर डाला था. इसको लेकर ग्रामीण बेहद उग्र थे. इसी को लेकर पंचायत बुलाई गयी थी. पंचायत में पीड़ित युवक के परिजन भी थे.

तेजी से बढ़ी हैं पेशाब कांड जैसी घटनाएं:कुछ दिन पहले अमानवीयता की कई खबरें सामने आई हैं. मध्य प्रदेश के सीधी में एक आदिवासी युवक के चेहरे पर एक शख्स ने पेशाब किया था. यह वीडियो वायरल हुआ था. आरोपी शख्स की पहचान भाजपा नेता के रूप में हुई थी. इस घटना के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहाने पीड़ित युवक को घर बुलाकर पैर धोया था और घटना की निंदा की थी. उनके आदेश पर आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई. हालांकि शिवराज सिंह चौहान द्वारा पैर धोने और उससे जुड़ी तस्वीर जारी करने की घटना को विपक्ष ने डैमेज कंट्रोल के रूप में पेश किया था. इसके बाद उत्तर प्रदेश के आगरा के सिकंदरा में एक युवक पर पेशाब किया गया. घटना यहीं नहीं रुकी. इसी तरह का वारदात उत्तर प्रदेश के कासगंज में हुआ. किन्नरों ने एक युवक को लूटा और उसके चेहरे पर पेशाब कर दिया.

ऐसा नहीं कि पेशाब पिलाने जैसी घटनाएं सिर्फ भाजपा शासित राज्यों में हुई. साल 2020 से 2023 के बीच राजस्थान के अलग-अलग जिलों में कई पेशाब कांड की घटनाएं हुई हैं. प्रेम प्रसंग में युवक को पेड़ से बांधकर पेशाब पिलवाया गया था. राजस्थान में ही एक अन्य मामले में प्रेमी-प्रेमिका के नाक दागने के बाद पेशाब पिलाने का भी मामला चर्चा में आया था. राजस्थान में ही पंचायत के भ्रष्टाचार को उजागर करने पर आरटीआई एक्टिविस्ट को पेशाब पिलाया गया था. साल 2020 में ही रतनपुरा में प्रेमिका के घर पकड़े जाने पर युवक को पेशाब पिलाया गया था.

इस बीच झारखंड की उपराजधानी में हुई तथाकथित थूककांड की घटना से मानवीयता शर्मसार हुई है. अब देखना है कि दुमका प्रशासन पूरे मामले को कितनी गंभीरता से लेता है.

Last Updated : Aug 8, 2023, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details