झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP Monitoring Jharkhand Political Crisis, बाबूलाल मरांडी ने कहा, हर गतिविधि पर पार्टी की नजर - गतिविधि पर पार्टी की नजर

Jharkhand Political Crisis पर बीजेपी मॉनिटरिंग कर रही है. पार्टी वेट एंड वॉच की स्थिति में है. भाजपा विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री BJP leader Babulal Marandi से सांसद निशिकांत दुबे के ट्वीट के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली होगी कि जेएमएम अपने विधायकों को कहीं ले जा रही होगी.

BJP leader Babulal Marandi statement over Jharkhand Political Crisis
बाबूलाल मरांडी

By

Published : Aug 26, 2022, 12:55 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 1:19 PM IST

रांची: झारखंड में हो रहे राजनीतिक उथलपुथल (Jharkhand Political Crisis) को लेकर सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्ष भी नजर बनाए हुए है. एक तरफ जहां सीएम आवास में बैठक हो रही है. वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी भी राज्य के सभी राजनीतिक गतिविधि पर नजर बनाकर (wait and watch condition) रखी हुई है.

इसे भी पढ़ें- UPA Legislature Party Meeting, बन्ना गुप्ता का बीजेपी पर तंज, भाजपा मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है


बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड की राजनीतिक उथलपुथल के बीच हर गतिविधि पर पार्टी की नजर (BJP Monitoring Jharkhand Political Crisis) बनी हुई है. राजभवन में पड़े बंद लिफाफे से जो भी निकलकर आएगा उसके बाद हमारी पार्टी अपने स्तर से विचार करेगी. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के द्वारा किए गए ट्वीट को लेकर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अगर वो कह रहे हैं तो उन्हें कहीं से जानकारी मिली होगी, झारखंड मुक्ति मोर्चा अगर अपने विधायकों को कहीं ले जा रही है तो यह उनकी अपना राय है.

बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी

भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (BJP leader Babulal Marandi) ने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर होने के बावजूद भी अपने नाम से खनन पट्टा का आवंटन कराना बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि मामला राज्यपाल के पास है, हम लोगों ने मांग किया है कि उनकी सदस्यता को समाप्त की जाए. उन्होंने कहा कि क्योंकि जिस तरह से मुख्यमंत्री पद पर रहने के बाद भी भ्रष्टाचार किया गया है, इससे पद की गरिमा को ही नहीं बल्कि आम जनता के सम्मान को भी ठोस पहुंचता है.

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने किया ट्वीट. कहा झारखंड मुक्ति मोर्चा के सूत्रों के अनुसार तीन बसों से विधायकों को छत्तीसगढ़ के बारामुदा ले जाया जा रहा है. मैं भाजपा, एजेंसी के साथ साथ अब झामुमो की सूचना भी लगातार देता रहूंगा.

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे का ट्वीट
Last Updated : Aug 26, 2022, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details