झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कानून व्यवस्था पर बाबूलाल का हेमंत सरकार पर हमला: क्या अपराधियों और उग्रवादियों से घिरे हैं सीएम सोरेन - झारखंड खबर

पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक और झारखंड में पूर्व विधायक पर हमला को लेकर झारखंड बीजेपी हमलावर है. बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने पंजाब की चन्नी सरकार और हेमंत सरकार पर जमकर भड़ास निकाली.

Babulal Marandi
Babulal Marandi

By

Published : Jan 6, 2022, 3:36 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 10:30 PM IST

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर अपराधियों और उग्रवादियों से घिरे होने का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा है. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबूलाल मरांडी ने पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के लिए पंजाब सरकार को दोषी ठहराते हुए कांग्रेस को इसके लिए जिम्मेदार माना है. उन्होंने पंजाब सरकार से पीएम मोदी के काफिले को रोकने वाले और इस साजिश में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में खराब कानून व्यवस्था को लेकर सड़क पर उतरी बीजेपी, कहा- झारखंड में जंगल राज

झारखंड में उग्रवादी चला रहे हैं समानांतर सरकार

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य में गिरती कानून व्यवस्था के लिए हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. गोईलकेरा घटनास्थल से लौटने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की पुलिस निकम्मी हो चुकी है. राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चूका है और उग्रवादी समानांतर सरकार चला रहे हैं. उन्होंने गोईलकेरा घटनास्थल पर 15 घंटे तक शहीद जवानों के लाश पड़े रहने पर चिंता जताते हुए पुलिस प्रशासन की जमकर निंदा की.

बाबूलाल मरांडी

उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर जाने से हमें मना किया गया. जिसके कारण 2 घंटे तक हम डीजीपी और स्थानीय डीएसपी से बात करते रहे तत्पश्चात हमें पूर्व भाजपा विधायक गुरुचरण नायक से मिलने की अनुमति मिली. उन्होंने कहा कि राज्य की स्थिति भयावह है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. पुलिस इतनी डरपोक हो चूकी है कि अपने जवानों का शव लेने के लिए 15 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचती है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर सीधा निशाना साधते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि या तो हेमंत सरकार अपराधियों से घिरे हैं या उग्रवादियों से. जिसके कारण कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहे हैं. सरकार की आखिर क्या मजबूरी है जो कानून व्यवस्था ठीक नहीं कर पा रही है. प्रेस कॉफ्रेंस में भाजपा महामंत्री आदित्य साहू, मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, मीडिया सह प्रभारी योगेंद्र प्रताप आदि मौजूद थे.

Last Updated : Jan 6, 2022, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details