रांची: नगड़ी थाना क्षेत्र में प्रेम सागर सिंह की पत्थर से कूचकर बेहरमी से की हत्या का मामला गरमाने लगा है. भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने इसे रांची पुलिस की लापरवाही का नतीजा बताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि राज्य के मुखिया ऐसी घटनाओं पर कब संज्ञान लेंगे. बाबूलाल मरांडी ने प्रेम सागर सिंह की तरफ 15 जनवरी 2022 को नगड़ी थाना प्रभारी के नाम प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दी गई शिकायत की कॉपी को भी सार्वजनिक किया है. पत्र में लिखा हुआ है कि 11 जनवरी 2022 को जब प्रेम सागर सिंह अपने दोस्त के कुदलौंड स्थित घर से पैदल लौट रहा था तो लक्ष्मण लिंडा और सोनू लिंडा ने उसपर ईंट पत्थर से हमला कर दिया था. उस हमले में प्रेम सागर का सिर भी फट गया था. तब परिजनों ने रिम्स में इलाज कराया था. घटना के तीन दिन बाद प्रेम सागर ने इसकी लिखित शिकायत थाने में दर्ज करायी थी. बाबूलाल मरांडी का कहना है कि इसके बावजूद पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया.
ये भी पढ़ें-Murder In Ranchi: हत्या के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन, अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर लिखा है कि 27 जून को रांची के नगड़ी में प्रेम सागर सिंह की पत्थरों से कूचकर हत्या कर दी गई. इसके पूर्व भी प्रेम के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था. पुलिस में शाकयत भी दर्ज कराई गई थी. लेकिन हर बार की तरह रांची पुलिस की लापरवाही से यह हत्या हुई. राज्य के मुखिया ऐसी घटनाओं पर कब संज्ञान लेंगे.
आपको बता दें कि नगड़ी थानाक्षेत्र के बालालौंग निवासी 35 वर्षीय प्रेम सागर सिंह की पत्थर से सिर कूचकर हत्या कर दी गई थी. 27 जून की शाम को रिंग रोड बाईपास पर सेमरटोली के पास पुलिया के नीचे से शव बरामद हुआ था. इसके विरोध में ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक बाईपास को जाम कर दिया था. ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि प्रेम सागर सिंह की पूर्व की शिकायत की जांच कर रहे एएसआई अभय कुमार ने बताया कि उनको पूछताछ के लिए कई बार फोन करके बुलाया गया था लेकिन वह नहीं आए. उन्होंने पांच माह पूर्व हुई इंज्यूरी रिपोर्ट भी पुलिस को नहीं दी.
यह बात बिल्कुल स्पष्ट है कि हाल के दिनों में रांची में अपराधी की घटनाएं बढ़ी हैं. पिछले दिनों पंडरा इलाके में भाई-बहन की नृशंस हत्या कर दी गई थी. इससे पहले आभूषण व्यवसायी की भी हत्या हुई थी. हालांकि पंडरा में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन नगड़ी में प्रेम सागर की हुई नृशंस हत्या के बाद इलाके में तनाव है. अभी तक पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है.