झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सदन में नहीं बोलने देने से आहत बाबूलाल ने स्पीकर पर लगाया अपमानित करने का आरोप

Babulal Marandi allegations against Speaker Rabindra Nath Mahato. झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने स्पीकर पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नाराजगी जाहिर करते हुए कहा मुझे अपमानित किया गया है. मुझे सदन में बोलने नहीं दिया गया, पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है.

Babulal Marandi allegations against Speaker Rabindra Nath Mahato
Babulal Marandi allegations against Speaker Rabindra Nath Mahato

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 20, 2023, 5:03 PM IST

रांची: राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने विधानसभाध्यक्ष पर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई है. दरअसल, शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भोजनावकाश के बाद जब सदन में सरकार द्वारा लाई गई स्थानीय नीति विधेयक पर चर्चा हो रही थी उस चर्चा में बाबूलाल मरांडी सदन में कुछ बोलना चाह रहे थे.

तीन बार सदन के अंदर उन्होंने हाथ उठाकर स्पीकर से समय की मांग की मगर इसे नजरअंदाज कर दिया गया. जिससे नाराज होकर बाबूलाल मरांडी सदन से बाहर निकल गए. विधानसभा परिसर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सदन में हमें बोलने नहीं दिया गया, इससे मैं काफी दुखी हूं. यह तौर तरीका कहीं ना कहीं मुझे अपमानित करने की कोशिश है, जो सत्ता पक्ष के इशारे पर हुआ है. यह पहला मौका नहीं है जो इस तरह का वर्ताव स्पीकर के द्वारा किया गया है.


स्थानीय और नियोजन नीति पर हेमंत सोरेन राजनीति कर रहे हैं-बाबूलाल:
सदन में लाई गई स्थानीय नीति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार 1932 क्या 1908 खतियान आधारित स्थानीय नीति बनाए भारतीय जनता पार्टी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मगर इसको लेकर राजनीति करना उचित नहीं है, जिस हेमंत सोरेन ने स्थानीय नीति के मुद्दे पर अर्जुन मुंडा सरकार से समर्थन वापस लिया था आज वही इस मुद्दे पर सिर्फ और सिर्फ राजनीति कर रहे हैं.

हेमंत सोरेन ने जो एक बार फिर स्थानीय नीति लाया है उसमें कई विसंगतियां होने की वजह से राज्यपाल ने वापस लौटाया था. एक बार फिर इसे लटकाने और भटकाने की कोशिश की गई है, जिसे राज्य की जनता जान रही है. हेमंत सोरेन को राज्य के युवाओं को नौकरी देनी नहीं है, यही वजह है कि इस तरह की नीति लाकर राज्य की जनता को ठगने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details