झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला जारी, भाजपा के किसान मोर्चा उपाध्यक्ष ने थामा आप का दामन - भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष डीएन सिंह

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर दलबदल का सिलसिला भी जारी है. इसी कड़ी में भाजपा के किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष डीएन सिंह ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. उनके साथ उनके कई समर्थक और भाजपा के कार्यकर्ताओं भी आप में शामिल हो गए हैं.

आप में शामिल हुए डीएन सिंह

By

Published : Nov 23, 2019, 8:00 PM IST

रांचीः चुनावी समर में लगातार दलबदल का सिलसिला जारी है. राजनीतिक पार्टियों से टिकट नहीं दिए जाने पर नेतागण पाला बदलने में जुटे हैं. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष डीएन सिंह ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. उनके साथ सैकड़ों समर्थकों ने भी आप का दामन थामा है. आप ज्वाइन करते ही डीएन सिंह ने भाजपा पर जमकर हमला बोला.

देखें पूरी खबर

आप का बढ़ता कुनबा

आम आदमी पार्टी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि झारखंड विधानसभा चुनाव के इस चुनावी समर में पार्टी दस्तक देगी और दिल्ली की तर्ज पर 2024 के होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. हालांकि इस चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने कई सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. इसके साथ ही जीत के दावे भी किए हैं, लेकिन फिलहाल आम आदमी पार्टी इस विधानसभा चुनाव को नेट प्रैक्टिस के तौर पर देख रही है. पार्टी जनाधार और कुनबे बढ़ाने में जुटी है.

ये भी पढ़ें-बागी सरयू राय को मिल रहा बीजेपी नेताओं का सपोर्ट, साइलेंट मोड में पार्टी

आप में शामिल होते ही भाजपा को लिया निशाने पर

आम आदमी पार्टी के पाले में भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष डीएन सिंह आए हैं. बीजेपी के किसान महासभा के उपाध्यक्ष डीएन सिंह ने अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आप का दामन थाम लिया है. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पार्टी अपनी विचारधारा से भटक गई है.

वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयशंकर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोक कल्याणकारी योजनाओं और आम जनता के बीच लोकप्रियता को देखते हुए ही विभिन्न पार्टी के लोग अब आप आएंगे और आने वाले समय में आम आदमी पार्टी झारखंड में अपनी अहम भूमिका अदा करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details