झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी किसान मोर्चा अध्यक्ष का दावा, बीजेपी के 65 प्लस लक्ष्य प्राप्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा किसान मोर्चा

झारखंड में विधानसभा चुनाव 2019 नजदीक है. इसे लेकर बीजेपी ने अपना कमर कस ली है. प्रदेश में बीजेपी के बड़े नेताओं का आना भी शुरू हो गया है. बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में 65 प्लस का टारगेट लेकर तैयारी कर रही है. बीजेपी के प्रदेश किसान मोर्चा की बैठक हुई, जिसमें चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई.

बीजेपी किसान मोर्चा की बैठक

By

Published : Aug 23, 2019, 5:32 PM IST

Updated : Aug 23, 2019, 6:27 PM IST

रांची:प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी के 65 प्लस के लक्ष्य को लेकर पार्टी मोर्चा ने अपनी भूमिका को लेकर मंथन शुरू कर दिया है. शुक्रवार को बीजेपी प्रदेश किसान मोर्चा की एक बैठक पार्टी हेड क्वार्टर में बुलाई गई. बैठक में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिरेश्वर सिंह समेत राज्य भर से मोर्चा के जिला अध्यक्ष और प्रभारी शामिल हुए.

देखें पूरी खबर

किसान मोर्चा की यह बैठक लगभग एक घंटे तक चली. बैठक में राज्य और केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को लेकर चर्चा हुई, साथ ही उन योजनाओं को लोगों तक ले जाने के बारे में निर्णय लिया गया.

इसे भी पढ़ें:-गोल्ड अयस्क के खनन को लेकर हुई जनसुनवाई, अगले 50 साल का खांका हुआ तैयार

विधानसभा चुनाव की तैयारी

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से लाभान्वित किसानों से मोर्चा के लोगों को संपर्क करने का निर्देश दिया गया. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर तैयारी करने के निर्देश भी दिए गए. इस मौके पर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिरेश्वर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को लेकर कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. इसका लाभ पहली बार राज्य के किसानों को मिल रहा है, आगामी विधानसभा चुनाव में यह मुद्दा उठाया जाएगा.

विधानसभा चुनाव में किसान मोर्चा की होगी महत्वपूर्ण भूमिका
ज्योतिरेश्वर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत जो 'किसान रथ' चलाए जा रहे हैं, उसे भी किसान मोर्चा के कार्यकर्ता मंडल स्तर तक ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी के 65 प्लस के लक्ष्य को हासिल करने में किसान मोर्चा की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.

Last Updated : Aug 23, 2019, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details