रांची: राज्य में गिरती कानून व्यवस्था और अंकिता हत्याकांड (Ankita murder case) के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता और नेता बुधवार को सड़क पर उतरे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में निकाले गए इस जन आक्रोश मार्च (BJP Jan Akrosh march in Ranchi) के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विरुद्ध भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और राजधानी के कचहरी चौक के समीप घड़ा फोड़कर विरोध जताया.
इसे भी पढ़ें:Jharkhand Political Crisis: सीएम को कह दिया मुझे नहीं जाना रायपुर, लोबिन हेंब्रम का अपनी ही सरकार पर आक्रमण
भारी बारिश में भी नहीं टूटा मनोबल:भारी बारिश के बावजूद जिला स्कूल कैंपस से निकला यह जन आक्रोश मार्च ठंडा नहीं पड़ा और लोग भीगते हुए सड़क पर निकले. जिला स्कूल से कचहरी चौक तक निकली इस जन आक्रोश मार्च में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के अलावा राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, रांची विधायक सीपी सिंह, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यदुनाथ पांडे सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता कार्यकर्ता शामिल थे.
हेमंत सरकार पर प्रदेश अध्यक्ष का आक्रमण:सड़क पर जन आक्रोश मार्च करने निकले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि इस सरकार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. झारखंड की बेटियां लगातार अपराधियों की शिकार हो रही है और मुख्यमंत्री पिकनिक मनाकर सिटी बजा रहे हैं. इस सरकार में झारखंड की बेटी सबसे ज्यादा असुरक्षित है. ऐसी सरकार को एक मिनट भी कुर्सी पर रहने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि अंकिता दो साल से प्रताड़ित हो रही थी. उसके पिता ने थाना में शिकायत भी दर्ज कराई थी लेकिन, शाहरुख हुसैन और उसके बड़े भाई सलमान के दबाव में पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना रहा. डीएसपी मुस्तफा भी इसमें पूरी तरह संलिप्त है, उसका कनेक्शन अंतरराष्ट्रीय है.
डीएसपी पर आरोपी की उम्र घटाने का आरोप: प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि डीएसपी ने एफआईआर में अंकिता की उम्र को बढ़ा दिया और आरोपी शाहरुख और नईम की उम्र घटा दिया ताकि जुवेनाइल एक्ट के तहत उसे बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि शाहरुख और उसका भाई सलमान दोनों का पीएलएफआई से संबध होने की बात सामने आ रही है.
सीपी सिंह ने कहा सीएम हेमंत सोरेन का पाप का घड़ा फोड़ा:राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने राज्य में लगातार घट रही घटना पर चिंता जताते हुए हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. विधायक सीपी सिंह ने हेमंत सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इस सरकार का पाप का घड़ा भर गया है इसलिए इसे फोड़कर जता दिये हैं कि अब बहुत हो गया जनता इसका जवाब देने के लिए तैयार है.