झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आरोप पत्र के जरिए बीजेपी ने हेमंत सरकार पर बोला हमला, फाइल, फोल्डर और बॉस की सरकार के 4 साल बता की आलोचना - हेमंत सरकार की नाकामी

failure of Hemant government. झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार ने चार साल पूरे कर लिए हैं. एक तरफ हेमंत सोरेन ने चार साल की उपलब्धियां बताई है तो दूसरी ओर बीजेपी ने उनकी नाकामी को गिनाया है. गुरुवार को झारखंड बीजेपी ऑफिस में बीजेपी ने आरोप पत्र जारी किया है. 4 years of Hemant government.

BJP allegation on Hemant government
BJP allegation on Hemant government

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 28, 2023, 3:39 PM IST

Updated : Dec 28, 2023, 4:13 PM IST

हेमंत सरकार की नाकामियों की जानकारी देते बाबूलाल मरांडी

रांची: हेमंत सरकार के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने आरोप पत्र जारी कर वर्तमान सरकार की नाकामियों को उजागर करने की कोशिश की है. 19 पृष्ठ के इस आरोप पत्र को गुरुवार 27 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में मीडिया कर्मियों के समक्ष जारी किया गया.

इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार के कामकाज की आलोचना करते हुए कहा कि 4 वर्षों के शासन में वर्तमान सरकार ने राज्य के युवा, किसान, मजदूर, महिला, दलित, आदिवासी और पिछड़े समाज को केवल धोखा दिया है. यह झारखंड के इतिहास में सबसे विफल और भ्रष्ट सरकार साबित हुई है. आरोप पत्र के जरिए भारतीय जनता पार्टी ने 23 वर्षों के झारखंड में 13 वर्ष तक एनडीए की सरकार रही जिसमें राज्य को विकास के पग पर आगे बढ़ाने का दावा किया गया है. वहीं शेष 10 वर्षों के यूपीए गठबंधन की सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला का आरोप लगाते हुए राज्य को विनाश के रास्ते पर ले जाने का आरोप लगाया है.

आरोप पत्र के मुखपृष्ठ पर पीएम की तश्वीर के साथ नरेंद्र मोदी का पोस्ट:आरोप पत्र के मुख्य पृष्ठ पर पीएम मोदी की तस्वीर के साथ पिछले दिनों कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के आवास और कार्यालय से बरामद भारी मात्रा में कैश पर की गई पोस्ट को प्रमुखता से लगाई गई है. मुख पृष्ठ पर फाइल, फोल्डर बॉस की सरकार के 4 साल ठगबंधन मालामाल झारखंड बदहाल प्रमुखता से लिखकर सरकार की आलोचना की गई है. आरोप पत्र का प्रस्तावना प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी के द्वारा लिखी गई है जिसमें एक और जहां केंद्र सरकार की उपलब्धियां का बखान किया गया है. वहीं, दूसरी ओर हेमंत सरकार के 4 वर्षों की सफलता का जिक्र करते हुए इस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया गया है.

बीजेपी के आरोप पत्र में मोदी सरकार बनाम हेमंत सरकार की झलक:बीजेपी के आरोप पत्र में जहां राज्य में हेमंत सरकार की आलोचना की गई है वहीं मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को दर्शाया गया है. झारखंड में केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा पिछले 9 वर्षों में दिए गए सौगात की बखान करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत सरकार की नाकामियों को विस्तार से आरोप पत्र के जरिए जनता के बीच ले जाने की कोशिश की है.

भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में अपार साधन होने के बावजूद हेमंत सरकार के द्वारा सही से खर्च और योजना नहीं बनाए जाने की वजह से विकास कार्य ठप होने और भ्रष्टाचार चरम पर होने का आरोप लगाया है. जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने सबसे पहले युवा को रोजगार देने के मुद्दे पर हेमंत सरकार को घेरने की कोशिश की है. हमारी सरकार बनी तो 1 साल में 5 लाख नौकरी नहीं तो राजनीति से संन्यास जैसे बयान के जरिए बीजेपी ने हेमंत सरकार की आलोचना की है.

बीजेपी का मानना है कि 5 लाख नौकरी देने का वादा को पूरा करने में सरकार पूरी तरह विफल रही. इसी तरह महिला, आदिवासी, दलित, पिछड़ा, किसान, भ्रष्टाचार, विधि व्यवस्था जैसे मुद्दे पर आरोप पत्र के जरिए विस्तार से बीजेपी ने आरोपों की झड़ी लगाई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर होने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब खुद मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे हों और ईडी की नोटिस पर भागे फिर रहे हों तो समझा जा सकता है कि राज्य की स्थिति कैसी है.

जिस राज्य का मुखिया भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने के लिए लगा हुआ हो उस राज्य में भ्रष्टाचार किस कदर फैली हुई है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. बहरहाल आरोप प्रत्यारोप के बीच हेमंत सरकार अपने कार्यकाल का 4 साल 29 दिसंबर को पूरा करने जा रही है. इस मौके पर सरकार की ओर से उपलब्धियों से भरा रिपोर्ट कार्ड भी जारी किया गया.

ये भी पढ़ें-

सरकार के चार सालों के काम का सीएम हेमंत सोरेन ने दिया ब्योरा, कहा- विपक्ष के आरोपों का जवाब देना जरूरी नहीं समझता

बीजेपी से गठबंधन को लेकर सीएम हेमंत का बड़ा बयान- जिस तरह से वे राजनीति करते हैं, उन्हें खून-खराबा करने का काम करना चाहिए

हेमंत सरकार के 4 सालः वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए हमारी सरकार ने बेहतर काम कियाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

Last Updated : Dec 28, 2023, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details