रांची:झारखंड मुक्ति मोर्चा के गढ़ में एनडीए सेंध लगाने की तैयारी में है. चुनाव आयोग के द्वारा डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर की जा रही तैयारी के बीच बीजेपी-आजसू ने संयुक्त रुप से इस सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हालांकि दोनों दलों के बीच इस सीट पर प्रत्याशी किसका होगा यह तय नहीं हुआ मगर इसको लेकर दावेदारी जरूर की जा रही है.
आजसू का मानना है कि 2019 के विधानसभा चुनाव में जब गठबंधन नहीं होने की वजह से दोनों दल अलग-अलग चुनाव लड़े थे तो उस चुनाव में आजसू प्रत्याशी दूसरे नंबर पर वोट लाकर ताकत का एहसास करा चुके हैं, जबकि बीजेपी तीसरे नंबर पर रही थी. हालांकि आजसू प्रदेश प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा है कि दोनों दल के बीच इस पर निर्णय होना बांकी है कि किसका प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेगा. हमारे लिए यह महत्व नहीं रखता कि प्रत्याशी किसका होगा बल्कि हमारे लिए जीत महत्व रखता है.
इधर, डुमरी विधानसभा सीट को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. स्थानीय स्तर पर पार्टी के द्वारा तैयारियां जोरों पर है और यही वजह है कि बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया का कार्यक्रम गिरिडीह के साथ साथ डुमरी विधानसभा क्षेत्र में विशेष रुप से रखा गया है. 15 जून को विजय राजे सिंधिया डुमरी में संपर्क से समर्थन कार्यक्रम में भाग लेंगी.
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा की मानें तो डुमरी विधानसभा चुनाव को लेकर आजसू के साथ किसी तरह का टकराव नहीं है. दोनों दल रामगढ़ की तरह डुमरी में भी मिलकर चुनाव लड़ेंगे और झारखंड मुक्ति मोर्चा के गढ़ में कमल फूल खिलाने का काम करेंगे. प्रत्याशी किसका होगा इस पर निर्णय आने वाले समय में दोनों दलों के नेताओं के बीच बातचीत के बाद तय हो जाएगा.
डुमरी सीट पर जीतता रहा है झारखंड मुक्ति मोर्चा:डुमरी विधानसभा सीट पर झामुमो के जगरनाथ महतो 2005 से लगातार जीतते आए हैं. 2005 में राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे लालचंद महतो को हराकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के जगरनाथ महतो ने जो विजय अभियान चलाया वह पिछले विधानसभा 2019 के चुनाव के वक्त भी देखने को मिला जिसमें आजसू के यशोदा देवी को जगरनाथ महतो ने 34,288 मतों से शिकस्त देते हुए लगातार चौथी बार इस सीट से चुनाव जीतने में सफल रहे. जगरनाथ महतो के असामयिक निधन के बाद इस सीट पर आने वाले समय में उपचुनाव होने हैं इसको लेकर चुनाव आयोग के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है.