झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: पीएम के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी बीजेपी, गरीब और लाचार लोगों की कार्यकर्ता करेंगे सेवा - BJP is celebrating PM's birthday as a service week

17 सितंबर को पीएम के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी ने सेवा सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है. इसी क्रम में रांची में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल बांटकर अपने नेता का जन्मोत्सव मनाया.

पीएम के जन्मदिन पर अस्पताल में फल वितरण

By

Published : Sep 17, 2019, 10:49 PM IST

रांची: 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर देशभर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से उत्सव मनाया. इसी क्रम में राजधानी रांची में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल बांटकर अपने नेता का जन्मोत्सव मनाया. बीजेपी के झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी नंद किशोर यादव और मंत्री सीपी सिंह ने सदर अस्पताल में जाकर मरीजों के बीच फल वितरण किया.

देखें पूरी खबर

पीएम के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी बीजेपी
जन्मोत्सव को इस तरह से मनाने को लेकर नंदकिशोर यादव ने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से गरीबों का कल्याण होना शुरू हुआ है. इसी को देखते हुए उनके जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी ने सेवा सप्ताह बनाने का निर्णय लिया है. इस कार्यक्रम के दौरान एक सप्ताह तक समाज के गरीब और लाचार लोगों की पार्टी के कार्यकर्ता सेवा करेंगे.

यह भी पढ़ें- PM मोदी के जन्मदिन पर झारखंड में खासमहल जमीन पर रहनेवालों को मिला तोहफा, पुलिसकर्मी भी होंगे गदगद

इसी कार्यक्रम के तहत बीजेपी की ओर से सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण करने का काम किया गया है ताकि रोगियों की मदद की जा सके. इसके अलावा कई जगहों पर गरीबों के बीच खाना बांटने का, विकलांगों को गोद लेने, स्वच्छता अभियान चलाने जैसे कई कार्य किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details