नयी दिल्ली: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में पत्थलगड़ी समर्थकों द्वारा 7 ग्रामीणों की हत्या के मामले में पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है, राज्य सरकार का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चाईबासा में नरसंहार की घटना पर जांच कराने के लिए पार्टी की ओर से 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया था. कमिटी ने जांच रिपोर्ट बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप दी.
जेपी नड्डा ने कमेटी के लोगों को निर्देश दिया था कि पूरी घटना की जांच कर अगले 7 दिन में रिपोर्ट पेश करें, इस कमेटी में गुजरात के सांसद जसवंत सिंह भाभोर, झारखंड से बीजेपी के राज्यसभा सांसद समीर उरांव, झारखंड के पूर्व मंत्री सह विधायक नीलकंठ मुंडा, छत्तीसगढ़ से बीजेपी सांसद गोमती साय और पश्चिम बंगाल से सांसद जॉन बारला हैं. आज इस कमेटी के सदस्य जेपी नड्डा को रिपोर्ट सौंपने आए थे, जेपी नड्डा के साथ बैठक करने के बाद समीर उरांव ने ईटीवी भारत झारखंड से पूरे मामले पर बातचीत की है.