झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल, मानव श्रृंखला के जरिए घेरने की कोशिश

हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren Government) के खिलाफ शनिवार को प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता सड़कों पर उतरे. गिरती कानून व्यवस्था, पुलिस प्रताड़ना और विकास कार्य के मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए उतरे भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन हुआ. बीजेपी के मानव श्रृंखला (BJP Human Chain) में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना लोग भूल गए थे.

BJP human chain
बीजेपी का मानव श्रृंखला

By

Published : Aug 21, 2021, 2:52 PM IST

Updated : Aug 21, 2021, 4:14 PM IST

रांची: हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren Government) के खिलाफ शनिवार को प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता सड़कों पर उतरे. गिरती कानून व्यवस्था, पुलिस प्रताड़ना और विकास कार्य के मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए उतरे भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की. मानव श्रृंखला (BJP Human Chain) के जरिए राज्य भर के सभी प्रखंडों में आयोजित इस कार्यक्रम में बीजेपी के सभी प्रमुख नेता अलग-अलग स्थानों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए दिखे.

ये भी पढ़ें-वैक्सीनेशन पर कितना खर्च कर रही है मोदी सरकार, हेमंत सोरेन ने केंद्र से पूछा

मुख्य कार्यक्रम राजधानी के मोरहाबादी बाबू वाटिका के समीप हुआ. जहां प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक सीपी सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी नामकुम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार को आदिवासी विरोधी सरकार बताते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. महिला उत्पीड़न, हत्या, बलात्कार जैसी घटना आम हो चुकी है और सरकार कुंभकर्णी नींद सोई हुई है.

देखें पूरी खबर

विधायक सीपी सिंह ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह से अकर्मण्य हो चूकी है जिसके कारण दिनदहाड़े हत्या और नक्सली हिंसा में वृद्धि हुई है. इधर एक दिवसीय दौरे पर रांची आये भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद सैयद जफर इस्लाम ने हेमंत सरकार पर जनता से किये हुए वादों को भुलाकर अपने परिवार की ज्यादा सोचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से जनता की आकांक्षाओं और उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.

ये भी पढ़ें-आर-पार की लड़ाई लड़ेगी भाजपा, शनिवार को राज्य की सड़कों पर उतरेंगे कार्यकर्ता


मानव श्रृंखला में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

हेमंत सरकार का विरोध करने मोरहाबादी में जुटे भाजपा के कार्यकर्ता और नेता कोरोना को भूल गये. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए भाजपा कार्यकर्ता देखे गये. ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया और ना ही मास्क का. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए प्रयास करते रहे मगर कार्यकर्ता उनकी भी बात को अनसुनी करते रहे. मानव श्रृंखला में बड़ी संख्या में महिला पुरुष कार्यकर्ता शामिल थे जिसमें कई के चेहरे पर मास्क नदारद था.

Last Updated : Aug 21, 2021, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details