रांचीः हटिया विधायक नवीन जायसवाल की ओर से रविवार को होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस समारोह में हटिया विधानसभा क्षेत्र की जनता समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेता, विधायक, पूर्व मंत्री, सांसद शामिल हुए. इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने भी शिरकत कर राज्य के लोगों को होली की अग्रिम बधाई दी.
होली के रंग में रंगा नजर आया झारखंड BJP का कुनबा, पार्टी सदस्यों ने राज्यवासियों को दी अग्रिम बधाई - नवीन जायसवाल ने होली मिलन समारोह आयोजित किया
रांची के हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इस होली समारोह में प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता शामिल हुए. इस दौरान नेताओं ने एक-दूसरे से गले लगकर बधाईयां दी और राज्यवासियों को होली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दीं.
और पढ़ें- लातेहार में अज्ञात बीमारी का कहर, 3 महीने में 7 बच्चों की मौत, 13 अस्पताल में भर्ती
होली मिलन समारोह के दौरान बीजेपी का कुनबा होलियाना मूड में दिखा. सभी एक दूसरे को अबीर, गुलाल लगाते हुए नाचते-गाते नजर आए. इस मौके पर हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने होली की बधाई देते हुए कहा कि संगठन और राज्य के विकास का संकल्प लेते हुए सभी मिलजुल कर काम करेंगे. वहीं विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा और अमर बाउरी ने भी राज्य की जनता को होली की बधाई दी. वहीं बीजेपी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने बधाई देते हुए राज्य की जनता को मिलजुलकर होली की खुशी मनाने की अपील की.