झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झामुमो के खाली खजाना वाले टिप्पणी पर बीजेपी का पलटवार, कहा- बेवजह बहानेबाजी कर रही हेमंत सरकार - बीजेपी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना

झारखंड में बनी नई सरकार ने पूर्व की बीजेपी सरकार पर राज्य का खजाना खाली करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद बीजेपी ने अब पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा है कि हेमंत सरकार पूर्व की सरकार पर आरोप लगाकर काम नहीं करने की बहानेबाजी कर रही है.

BJP hit back at Hemant government
झामुमो के खाली खजाना वाले टिप्पणी पर बीजेपी का पलटवार

By

Published : Feb 6, 2020, 12:44 PM IST

रांची: झारखंड में महागठबंधन के नेतृत्व में बनी सरकार के ट्रेजरी पर उठाए गए सवाल को लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है. दरअसल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पदभार ग्रहण करने के बाद यह चर्चा काफी तेज है, कि उन्हें विरासत में खाली खजाना मिला है, जबकि बीजेपी ने साफ तौर पर कहा कि इस मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल वर्णवाल ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पदभार ग्रहण करने से पहले देखना चाहिए था कि खजाना खाली है या नहीं. उन्होंने कहा कि दरअसल मुख्यमंत्री चीजों को मैनेज नहीं कर पा रहे हैं इसलिए पूर्वर्ती सरकार पर दोषारोपण कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-जल्द सुलझेगी अंकुश शर्मा हत्याकांड की गुत्थी, CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों के करीब पहुंची पुलिस

दीनदयाल वर्णवाल ने कहा कि अंतिम समय तक बीजेपी सरकार ने विकास के लिए काम किए और बाकायदा इस पर खर्च भी किया गया, इतना ही नहीं कभी सरकार को कर्मियों को पैसे देने में भी दिक्कत नहीं आई. ऐसे में खजाना खाली होने का आरोप तथ्यहीन है. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में विकास कार्य कभी रुके नहीं, ऐसे में मौजूदा सरकार का इस तरह का दोषारोपण बिल्कुल बहानेबाजी जैसी लग रही है. उन्होंने बताया कि मौजूदा सरकार को बहानेबाजी छोड़कर अपने काम में लग जाना चाहिए, नहीं तो आने वाले दिनों में हेमंत सोरेन की गिनती राज्य के असफल मुख्यमंत्रियों के रूप में की जाएगी.

दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि उनकी सरकार पहले एक श्वेत पत्र लाएगी, जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि राज्य की आर्थिक स्थिति क्या है, उसके बाद ही वह सरकारी योजनाओं को लेकर पैसे खर्च करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details