रांचीः प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार ने डाल्टेनगंज से कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के खिलाफ स्पीड ट्रायल की मांग की है. पार्टी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजे पत्र में बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी की हरकत से झारखंड का सर नीचे हुआ है. साथ ही पार्टी ने कहा कि केएन त्रिपाठी के हाथ में पिस्तौल लेकर लहराते हुए वीडियो वायरल है. उससे झारखंड के बारे में देशभर में एक भय का माहौल बन गया है.
पार्टी ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को हिरासत में लिया गया और उनकी पिस्तौल को भी जप्त कर लिया गया है. इस मामले में स्पीड ट्रायल चला कर 23 दिसंबर तक उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए. पार्टी ने राज्य में सस्ते दर पर प्याज बेचने की अनुमति के लिए भी चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि बिस्कोमान ने आम लोगों के लिए 35 रुपए किलो की दर से प्याज बेचा जा रहा था लेकिन, झारखंड मुक्ति मोर्चा की शिकायत पर बिस्कोमान को नोटिस जारी कर दिया गया और सस्ते दर पर प्याज बिक्री पर रोक लगा दी गई. हालांकि इस बाबत सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारियों प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की संयुक्त जांच में यह साफ आया है कि किसी राजनीतिक दल की संलिप्तता प्याज बिक्री में नहीं है. इसलिए फिर से शुरू करने की इजाजत दी जाए.