झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अडाणी को बचाने के लिए बीजेपी के पास है 101 नुस्खे, कांग्रेस ने पूछा- मॅरिशस की कंपनी को कैसे मिला डिफेंस ठेका - राहुल गांधी

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ पंत ने मोदी सरकार पर अडानी को बचाने का आरोप लगाया है. देश के पैसे को जो लूट रहे हैं उनके घर ED और CBI नहीं जाती लेकिन अडानी पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. देश को गलत राह पर ले जाने का काम भाजपा कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 15, 2023, 7:58 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 10:33 PM IST

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता

रांची: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ पंत ने कहा कि देश में ऐसा पहली बार हो रहा है जब सरकार को सदन को नहीं चलने दे रही है. क्योंकि मोदी सरकार को यह पता है कि अडानी को लेकर के जिस तरह से सरकार का रुख रहा है, उससे विपक्ष सवाल पूछेगा और सरकार के पास जवाब देने के लिए कुछ नहीं है. यही वजह है कि सरकार खुद सदन को नहीं चलने दे रही है.

ये भी पढ़ें:पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के ट्वीट पर मचा घमासान, कांग्रेस ने बताया संवेदनहीन, झामुमो ने बताया नया स्क्रिप्ट

रांची पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ पंत ने मीडिया से बात करते हुए सवाल किया कि मोदी सरकार में 81 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, एलआईसी और एसबीआई डूब रही है, उसको लेकर के इस सरकार साफ साफ उत्तर क्यों नहीं दे रही है. लोकसभा और राज्यसभा में भाजपा और उनको सहयोगियों का बहुमत है. ऐसे में ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी में भी उनका बहुमत रहेगा, फिर केंद्र सरकार जेपीसी से क्यों भाग रही है. मॉरीशस में जिस तरीके से शेल कंपनियां बनाई गई हैं और इसके लिए अडानी ने जो षड्यंत्र रचा है इसकी जांच होनी चाहिए. हमने जेपीसी की मांग की है और जब तक भाजपा सरकार जेपीसी का गठन नहीं करती है, तब तक हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा. क्योंकी यह देश के नुकसान का मामला है.

गौरव बल्लभ पंत ने कहा कि जिस तरीके से राहुल गांधी ने देश को जोड़ने को लेकर यात्रा की, महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा उठाया, और जिस तरीके से राहुल गांधी को अपार जनसमर्थन मिला है उसे पूरी सरकार बेचैन हो गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा में कई लोग अपनी उपयोगिता सिद्ध करने में कई लोग लगे हुए हैं. और यही स्थिति से स्मृति ईरानी की हो गई है बीजेपी के ये लोग अब अपनी उपयोगिता ही सिद्ध कर रहे हैं और यही वजह है कि राहुल गांधी को लेकर भी अनर्गल बयानबाजी कर रही हैं.

गौरव बल्लभ पंत ने कहा कि आज स्थिति यह हो गई है कि अगर केंद्र सरकार के खिलाफ कहीं भी कोई सवाल उठाता है तो उसके खिलाफ ईडी और सीबीआई को एक्टिव कर दिया जाता है. उन जगहों पर सीबीआई और ईडी एक्टिव नहीं दिखती है जहां पर भाजपा और उनके लोग होते हैं. देश की गाढ़ी कमाई लूटी जा रही है लेकिन अभी तक ED और CBI को अडानी के घर का पता नहीं चल पाया है. यह क्यों हो रहा है और कैसे किया जा रहा है यह देश की जनता जान चुकी है.

Last Updated : Mar 15, 2023, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details