झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका और बेरमो उपचुनाव के लिए बीजेपी को मिला आजसू का साथ, हेमंत सरकार के विफलताओं को करेगी उजागर - झारखंड उपचुनाव में बीजेपी को मिला आजसू का साथ

रांची में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से मुलाकात की और राजनीतिक हालातों पर चर्चा की. इस दौरान सुदेश महतो ने दुमका और बेरमो उपचुनाव में भाजपा को समर्थन देने पर भी सहमति जताई.

bjp-gets-ajsu-support-for-dumka-and-bermo-by-elections
दीपक प्रकाश ने की सुदेश महतो से मुलाकात

By

Published : Oct 2, 2020, 7:05 PM IST

Updated : Oct 2, 2020, 7:14 PM IST

रांची: झारखंड भाजपा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने शुक्रवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान राज्य के वर्तमान राजनीतिक हालात और परिस्थितियों पर चर्चा हुई. आजसू ने दुमका और बेरमो उपचुनाव में भाजपा का समर्थन करने पर भी सहमति जताई है.

प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा और आजसू पुराने साथी हैं. अलग झारखंड राज्य की लड़ाई दोनों ने मिलकर लड़ी है. राज्य को सजाने और संवारने की भी दोनों दलों की जिम्मेवारी रही है. प्रदेश की जनता उम्मीद भरी नजरों से एक बार फिर हमारी ओर देख रही है. उन्होंने कहा है कि आजसू सुप्रीमो ने उपचुनाव में दोनों सीट पर भाजपा उम्मीदवार के समर्थन का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा आजसू के सहयोग और जनता के समर्थन से दोनों सीट पर जीत हासिल करेगी.

इसे भी पढे़ं:- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद अन्नपूर्णा देवी का जोरदार स्वागत, कहा- बिहार और झारखंड में बीजेपी की जीत पक्की


दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार को जनविरोधी सरकार बताते हुए कहा है कि विकास के कार्य प्रदेश में ठप पड़े हैं. 9 महीने की सरकार विकास के मामले में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाई है. भ्रष्टाचार का बोलबाला है, ब्यूरोक्रेसी हावी होती जा रही है, जन विरोधी निर्णय लिए जा रहे हैं, ऐसे में भाजपा आजसू इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ मिलकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी.

Last Updated : Oct 2, 2020, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details