झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP ने ठकठकाया चुनाव आयोग का दरवाजा, कांग्रेस पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप - BJP ने कांग्रेस पर कार्रवाई करने की मांग की

धनबाद के बाघमारा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ढुल्लू महतो पर कांग्रेस की ओर से अपमानजनक शब्द लिखने के खिलाफ भाजपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की है.

BJP ने ठकठकाया चुनाव आयोग का दरवाजा, कांग्रेस पर कार्रवाई करने की मांग की
ढुल्लू महतो

By

Published : Dec 16, 2019, 2:42 AM IST

Updated : Dec 16, 2019, 3:40 AM IST

रांचीः बाघमारा से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने अपने खिलाफ कांग्रेस की ओर से अपमानजनक शब्द लिखने पर चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. उन्होंने चुनाव आयोग से कांग्रेस पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- केंद्रीय सरना समिति की बैठक में धर्मांतरण पर हुई चर्चा, कहा-आदिवासी समुदाय के ऊपर हो रहा चौतरफा हमला

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन

भारतीय जनता पार्टी ने राज्य निर्वाचन मुख्य पदाधिकारी को कांग्रेस के खिलाफ आचार संहिता का मामला दर्ज करने के लिए पत्र लिखा है. पत्र में लिखा गया कि कांग्रेस के आधिकारिक पेज से भाजपा के प्रत्याशी ढुल्लू महतो के बारे में गलत पोस्ट और झारखंड की मां-बेटियों के बारे में अपमानजनक शब्द का प्रयोग किए गए हैं, जो निश्चित रूप से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखते हुए कहा है कि कांग्रेस के फेसबुक पेज पर 'झारखंडवासी अपने मां बेटियों की इज्जत बचाए' जैसा स्लोगन भी लिखा है जो न सिर्फ सभी झारखंड वासियों को शर्मिंदा कर रहा है बल्कि यह एक मानहानि का मामला भी बनता है. वहीं पत्र में भाजपा ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि कांग्रेस के अधिकारिक पेज को तत्काल बंद करा कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

Last Updated : Dec 16, 2019, 3:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details