रांची:प्रदेश बीजेपी ने पार्टी के निर्णय के खिलाफ काम करने वाले और झारखंड विधानसभा चुनाव में अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाले 11 नेताओं को शनिवार को 6 सालों के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है.
प्राथमिक सदस्यता से 6 सालों के लिए निष्कासित
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के निर्देश के बाद पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव में पार्टी के निर्णय के विरुद्ध और पार्टी के संविधान की अवहेलना करने वाले अधिकृत प्रत्याशियों के सामने चुनाव लड़ने वाले प्रवीण प्रभाकर, तरुण गुप्ता, सीताराम पाठक, माधव चंद्र महतो, ताला मरांडी, नित्यानंद गुप्ता, गेम्ब्रिएम हेंब्रम, लिली हांसदा, श्याम मरांडी, शिवधन मुर्मू और सत्यानंद झा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 सालों के लिए निष्कासित किया गया है.