झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का झारखंड दौरा, चुनाव जीतने के लिए देगें विशेष टिप्स

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो पर है. बीजेपी सदस्यता अभियान चला रही है, जिसके तहत कार्यकर्ताओं को जन-जन तक पहुंचने की सलाह दी जा रही है. वहीं, चुनाव तैयारियों को और रफ्तार देने बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा झारखंड दौरे पर आ रहे हैं.

बीजेपी का संगठन पर्व सदस्यता अभियान

By

Published : Jul 12, 2019, 5:31 PM IST

रांचीः बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा शनिवार को पहली बार झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. उनके एक दिवसीय ट्रिप को लेकर पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सूत्रों कि मानें तो उनकी ये यात्रा राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. राज्य में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का मेंबरशिप ड्राइव चल रहा है. ऐसे में नड्डा का झारखंड दौरा पार्टी नेताओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

देखें पूरी खबर

राज्य में पहली बार बहुमत वाली सरकार की अगुवाई कर रही बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव में 65 प्लस सीट लाने का लक्ष्य रखा है. पार्टी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश की मानें तो नड्डा के इस दौरे से पार्टी में नई ऊर्जा आएगी. पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुबोध सिंह गुड्डू के अनुसार शनिवार की सुबह 10 बजे नड्डा रांची पहुंचेंगे. उसके बाद बीजेपी मुख्यालय में लगातार बैठकों का दौर चलेगा. जिसमें नड्डा की प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा पार्टी के जिला अध्यक्ष और सदस्यता प्रभारी के साथ बैठकें होनी है.

ये भी पढ़ें-लातेहार में नरबलि के शिकार हुए 2 बच्चों का सिर कटा शव बरामद

वहीं, नड्डा बुद्धिजीवियों के साथ अलग बैठक करेंगे. उसी दिन रात में उनकी पार्टी विधायकों और सांसदों के साथ भी बैठक पहले से तय है. तय कार्यक्रम के अनुसार रविवार को ओरमांझी के पांचा में सदस्यता अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिसके बाद रविवार को उनका दिल्ली वापस जाने का कार्यक्रम है. उनकी इस यात्रा के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, झारखंड के सह प्रभारी रामविचार नेताम समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details