झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी का मिशन 2024: असंतुष्ट नेताओं को मुख्यधारा में लाने में जुटी बीजेपी

2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक दल जुट गए हैं. बीजेपी की ओर से हर राज्य के यूनिट को टास्क दिया गया है. झारखंड बीजेपी को भी राज्य के सभी लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने का लक्ष्य दिया गया है.

BJP engaged in persuading disgruntled leaders in Jharkhand
BJP engaged in persuading disgruntled leaders in Jharkhand

By

Published : Jun 7, 2023, 8:48 PM IST

रांची: संगठनात्मक मजबूती को लेकर झारखंड बीजेपी ने कवायद तेज कर दी है. इसके तहत जहां पार्टी की अन्य दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर नजर है. वहीं, दूसरी ओर पार्टी के अंदर किसी वजह से अलग-थलग हुए कार्यकर्ताओं और नेताओं को मुख्यधारा में लाने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक महासंपर्क अभियान के बहाने आम लोगों के साथ साथ ऐसे सभी लोगों से जुड़ने की तैयारी है जो कहीं ना कहीं बीजेपी को सहयोग करते रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Sampark Se Samarthan Abhiyan: मिशन 2024 को लेकर बीजेपी की तैयारी, संपर्क से समर्थन अभियान में जुटे आला नेता और कार्यकर्ता

हर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी द्वारा परिचर्चा के माध्यम से इस तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसके अलावे पार्टी वैसे नेता कार्यकर्ता पर भी नजर बनाए हुए है जो किसी वजह से बीजेपी छोड़कर दूसरे दल में चले गए थे. उनकी घर वापसी के लिए भी प्रयास किए जायेंगे. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा कहते हैं कि इस अभियान में वैसे बीजेपी समर्थक, नेता और कार्यकर्ता हैं जो किसी न किसी रूप में पार्टी के लिए काम करते रहे हैं और किसी वजह से वह अभी पार्टी के मुख्यधारा में नहीं हैं, ऐसे लोगों के अनुभव और सुझाव को पार्टी ग्रहण कर अमल करने की कोशिश करेगी.

मिशन 2024 को पूरा करने में जुटी है बीजेपी:लोकसभा चुनाव को लेकर जनता पार्टी मिशन मोड में है इसके तहत पार्टी के द्वारा सभी बूथों पर अंदरूनी सर्वेक्षण कराया गया है. 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान जिन बूथों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है वैसे बूथों को जीतने का संकल्प लेकर बीजेपी कार्य कर रही है. इस लक्ष्य को पाने के लिए बीजेपी की नजर उस बूथ के समीप रहने वाले विरोधी नेताओं पर भी है जिन्हें बीजेपी में शामिल कराने की कोशिश की जायेगी. इसके अलावे संथाल और कोल्हान में पार्टी के अंदर नेताओं के अंतर्कलह को भी पाटने की कोशिश की जा रही है.

गौरतलब है कि कोल्हान बीजेपी के लिए सबसे कमजोर क्षेत्र रहा है, जिस वजह से पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी को सत्ता से दूर होना पड़ा था. 2024 में होनेवाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने संथाल और कोल्हान पर विशेष कार्ययोजना बनाई है. यही वजह है कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का चाईबासा में कार्यक्रम आयोजित हुए थे. बहरहाल पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए को झारखंड की 14 में से 12 सीट पर सफलता मिली थी जिसमें बीजेपी 11 सीट पाने में सफल हुआ था. 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने सभी 14 सीट जीतने का लक्ष्य बनाया है. ऐसे में हरेक चीजों पर पार्टी ध्यान दे रही है जिससे लक्ष्य पाने में कोई चूक ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details