झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे बीजेपी चुनाव प्रभारी ओम माथुर, महागठबंधन को बताया स्वार्थ का बंधन - विधानसभा चुनाव 2019

विधानसभा चुनाव को लेकर अब सभी पार्टी सीटों के बंटवारे पर फैसला कर रही. इसी को लेकर आज बीजेपी के चुनाव प्रभारी भी रांची एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने महागठबंधन को स्वार्थी बताते हुए विपक्षी पार्टियों पर तंज कसा.

ओम माथुर पहुंचे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट

By

Published : Nov 4, 2019, 1:45 PM IST

रांचीः विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद सभी सियासी दल के बड़े नेताओं का झारखंड दौरा शुरू हो गया है. इसी को लेकर सोमवार को बीजेपी के चुनाव प्रभारी ओम माथुर राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने महागठबंधन पर तंज कासा है.

देखें पूरी खबर

चुनाव प्रभारी ओम माथुर ने महागठबंधन पर टिप्पठी करते हुए कहा कि महागठबंधन में पार्टियों का समावेश सिर्फ और सिर्फ स्वार्थ की वजह से हुआ है. इस गठबंधन में शामिल सभी पार्टियां चुनावी मौसम को देखकर एक दूसरे का साथ देने की बात कर रही है. एनडीए का गठबंधन चुनाव से पहले का बंधन है और आगे भी रहेगा.

ये भी पढ़ें-AJSU में शामिल होंगे MLA कुशवाहा शिवपूजन मेहता, हो सकते हैं NDA के प्रत्याशी

आजसू के तीखे तेवर होने के सवाल पर ओम माथुर ने कहा कि आज सभी के साथ बैठ कर बातचीत की जाएगी और टेबल पर बातचीत होने के बाद किसी के कोई तल्ख तेवर नहीं रहेंगे. आजसू और बीजेपी शुरू से ही साथ है और आगे भी साथ रहेगी. उन्होंने कहा कि टिकट को लेकर भी जल्द निर्णय लिया जाएगा. अब इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है. आज की बैठक के बाद एनडीए अपने घटक दलों से बातचीत कर टिकट बंटवारे पर भी सहमति बनाने का काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details