रांचीः विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद सभी सियासी दल के बड़े नेताओं का झारखंड दौरा शुरू हो गया है. इसी को लेकर सोमवार को बीजेपी के चुनाव प्रभारी ओम माथुर राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने महागठबंधन पर तंज कासा है.
चुनाव प्रभारी ओम माथुर ने महागठबंधन पर टिप्पठी करते हुए कहा कि महागठबंधन में पार्टियों का समावेश सिर्फ और सिर्फ स्वार्थ की वजह से हुआ है. इस गठबंधन में शामिल सभी पार्टियां चुनावी मौसम को देखकर एक दूसरे का साथ देने की बात कर रही है. एनडीए का गठबंधन चुनाव से पहले का बंधन है और आगे भी रहेगा.