रांची: झारखंड में सत्तारूढ़ बीजेपी ने जामताड़ा विधानसभा इलाके के विधायक इरफान अंसारी के पिता और कांग्रेस के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी को अंतिम चरण के मतदान से पहले जिला और राज्य बदर करने की मांग की है. बीजेपी ने झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक ज्ञापन भेजा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि, आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन फुरकान अंसारी को जामताड़ा के ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं ने कथित तौर पर पैसा बांटते हुए रंगेहाथ पकड़ा है.
बीजेपी के विधि विभाग के पदाधिकारी सुधीर श्रीवास्तव ने आयोग को भेजे गए पत्र में साफ कहा कि फुरकान अंसारी के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं, साथ ही हाल में फुरकान अंसारी के खिलाफ किसी अन्य राज्य की वायरल वीडियो को पोस्ट कर लोगों की भावनाएं भड़काने का मामला भी सामने आया था. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में जामताड़ा के नगर थाना में फुरकान अंसारी खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया था.