रांची:सीएम हेमंत सोरेन ने महिलाओं के खिलाफ अभ्रद टिप्पणी की है. प्रदेश भाजपा ने यह आरोप लगाते हुए उनसे अविलंब माफी मांगने की मांग की है. प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यह महिलाओं की निजता का हनन है. यह महिलाओं के प्रति झारखंड मुक्ति मोर्चा के विकृत सोच को भी दर्शाता है. प्रतुल शाहदेव ने पूछा कि सीएम को कैसे पता कि महिला ब्यूटी पार्लर जाने से पहले और निकलने के बाद कैसी दिखती हैं. उन्हें इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए. आखिर सीएम महिलाओं के खिलाफ इस तरह के आपत्तिजनक और शर्मसार करने वाले शब्दों का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बहिष्कार की अपील:वहीं प्रदेश भाजपा नेत्री शोभा यादव ने इस बयान को महिलाओं का अपमान बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने महिलाओं का अपमान करने का काम किया है, क्या मुख्यमंत्री की पत्नी ब्यूटी पार्लर नहीं जाती हैं? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को राज्य की महिलाओं से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए या पद से इस्तीफा देना चाहिए. बीजेपी नेत्री ने कहा कि राज्य की महिलाओं को भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का बहिष्कार करना चाहिए.
वहीं भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को लेकर ऐसा बयान निंदनीय है. इससे मुख्यमंत्री का हताशा और निराशा साफ झलक रहा है.
झामुमो-कांग्रेस ने किया सीएम के बयान का बचाव:सीएम के बयान को बीजेपी द्वारा मुद्दा बनाये जाने के सवाल पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने फोन पर कहा कि यह देखना होगा कि मुख्यमंत्री ने यह बात किस परिस्थिति और संदर्भ में कही है. मुख्यमंत्री सदैव महिलाओं का सम्मान करते हैं. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वह बेवजह इस मुद्दे को तूल दे रही है.
मुख्यमंत्री के बयान का बचाव करते हुए झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा गलत नहीं है. भाजपा नेताओं को हाल में बाबूलाल मरांडी के बयान पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए और उनके चरित्र पर बोलना चाहिए.