रांची: बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि हाल ही में हिंदपीढ़ी से कुछ लोग लोहरदगा चले गए और कुछ रजरप्पा से बरामद हुए. इतना ही नहीं शहर के हरमू इलाके के पार्षद ने भी सीनियर एसपी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है. हिंदपीढ़ी से हाउसिंग कॉलोनी के तरफ लोगों के आना-जाना चल रहा है. इस पर रोक लगाई जाए. शाहदेव ने कहा कि हैरत की बात यह है कि आधा पुलिस महकमा हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन लागू कराने में लगा है. बावजूद इसके लोग बाहर निकल रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में राज्य सरकार को सोचना चाहिए और सख्त कदम उठाने चाहिए.
रांची के हिंदपीढ़ी में नहीं रुक रहा लॉकडाउन का उल्लंघन, बीजेपी ने की सख्ती बरतने की मांग - ranchi news
प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर राज्य में सबसे बड़े हॉटस्पॉट बने हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने की मांग की है. बीजेपी ने कहा कि लॉकडाउन के बावजूद हिंदपीढ़ी से लोग निकलकर अलग-अलग इलाकों में जा रहे हैं.
बीजेपी ने सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने की मांग की
उन्होंने कहा कि हिंदपीढ़ी राज्य का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट है. यह पूरा तरीके से सरकार का फेलियर है. जब एक मोहल्ले में लॉकडाउन का अनुपालन सही ढंग से नहीं कराया जा रहा है तो फिर पूरे राज्य में कैसे कराया जा सकेगा. दरअसल, अभी तक झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग 54 हो गई है. इसमें 30 से अधिक हिंदपीढ़ी इलाके से है. हालांकि उस इलाके को पूरी तरह सील करने का दावा किया जा रहा है. बावजूद इसके वहां से लोगों के बाहर आने की खबरें बराबर सामने आ रहे हैं.