झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा की घटना को लेकर 30 जनवरी को राष्ट्रपति से मिलेगा BJP प्रतिनिधिमंडल, 25  को उपवास कार्यक्रम - बीजेपी सांसद सुदर्शन भगत

लोहरदगा से बीजेपी सांसद सुदर्शन भगत ने सीएए समर्थन रैली में पत्थरबाजी पर जिला प्रशासन और राज्य सरकार कथित तौर पर जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, चाईबासा नरसंहार का जायजा लेने गए बीजेपी प्रतिनिधिमंडल को रोकने पर दुख प्रकट किया. उन्होंने कहा कि 30 जनवरी को बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल इसी मामले को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने जाएगा.

BJP delegation to meet President on January 30 regarding Chaibasa incident
सुदर्शन भगत

By

Published : Jan 24, 2020, 3:17 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 4:54 PM IST

रांची: लोहरदगा से बीजेपी सांसद सुदर्शन भगत ने गुरुवार को कहा कि लोहरदगा में हुई घटना के लिए जिला प्रशासन और राज्य सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि जब सीएए के समर्थन में होने वाली यात्रा के बारे में जिला प्रशासन को पहले से जानकारी थी, बावजूद इसके सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई.

जानकारी देते बीजेपी सांसद सुदर्शन भगत

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम काफी शांतिपूर्ण चल रहा था कि इसी बीच असामाजिक तत्वों ने जुलूस पर पत्थरबाजी की. उन्होंने कहा कि इस घटना में कई लोग घायल हो गए और कुछ रिम्स और अन्य अस्पताल में भर्ती किए गए हैं.

ये भी देखें-हाजीपुर जोन के जनरल मैनेजर ने किया बरकाकाना CIC रेलखंड का निरीक्षण

वहीं, चाईबासा में बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल को रोकने की घटना पर उन्होंने कहा कि यह सही नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर बीजेपी ने एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम रखा है. भगत ने बताया की 25 जनवरी को राजभवन के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी एक दिवसीय उपवास पर बैठेंगे. वहीं, 30 जनवरी को बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल इसी मामले को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने जाएगा.

Last Updated : Jan 24, 2020, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details