रांची:भारतीय जनता पार्टी के विधायक सह झारखंड भाजपा एससी मोर्चा के अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर शिष्टमंडल ने राज्य में अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित विभिन्न विषयों के संदर्भ में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन के माध्यम से राज्य में अनुसूचित जाति आयोग के पिछले चार 4 वर्षों से रिक्त पदों को भरे जाने के लिए अपने स्तर से पहल करने की राज्यपाल से आग्रह किया गया.
Ranchi News: राज्यपाल से मिला बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल, अनुसूचित जाति आयोग के खाली पदों को भरने की मांग - बीजेपी विधायक अमर कुमार बाउरी
बीजेपी के चंदन कियारी विधायक अमर कुमार बाउरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने अनुसूचित जाति के लोगों की समस्याओं के बारे में राज्यपाल को जानकारी दी.
![Ranchi News: राज्यपाल से मिला बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल, अनुसूचित जाति आयोग के खाली पदों को भरने की मांग bjp delegation met with governor cp radhakrishnan in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18514104-thumbnail-16x9-ranchi.jpg)
साथ ही धनबाद में बीसीसीएल द्वारा सैप्टिक टैंक के मैनुअल सफाई कराये जाने के क्रम में एक मजदूर की मौत और दो के इलाजरत रहने के मामले से भी अवगत कराया. इसके अलावा पलामू जिला के कठौतिया माइंस में हिंडाल्को कंपनी के द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों के रैयतों को मुआवजा नहीं दिए जाने के बारे भी जानकारी दी. साथ ही बीआईटी मेसरा में चतुर्थवर्गीय कर्मी की कार्यावधि के दौरान हुई मृत्यु के उपरांत उनके आश्रित को नौकरी व मुआवजा की राशि दिलाने हेतु अनुरोध किया.
भाजपा नेता अमर कुमार बाउरी ने कहा कि महामहिम राज्यपाल ने पूरी गंभीरता से राज्य के अनुसूचित जाति से आने वाले लोगों की समस्याएं सुनी हैं. उसके समाधान का आश्वासन दिया है. अमर कुमार बाउरी ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में अनुसूचित जाति के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है. उनको उनका हक नहीं मिल रहा है. अनुसूचित जाति आयोग जैसा महत्वपूर्ण आयोग काम नहीं कर रहा है.
गौतलब है कि राज्य में नेता प्रतिपक्ष नहीं होने की वजह से कई आयोग में अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो पा रही है. क्योंकि संवैधानिक प्रक्रिया के तहत इन आयोगों में अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए सरकार के साथ साथ नेता प्रतिपक्ष की भी सहमति जरूरी है. झारखंड में भाजपा ने बाबूलाल मरांडी को अपना विधायक दल का नेता चुना है. लेकिन उनपर दलबदल का मामला विधानसभा न्यायाधिकरण में चलने की वजह से बाबूलाल मरांडी को अभी तक नेता प्रतिपक्ष की मान्यता नहीं मिली है.