झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिला बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल, लाठीचार्ज और दर्ज प्राथमिकी की न्यायिक जांच की मांग - राज्यपाल से हेमंत सरकार की शिकायत

शनिवार को बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिला. बीजेपी नेताओं ने सचिवालय घेराव के दौरान हुए लाठीचार्ज और फिर उसके बाद की कार्रवाई की जानकारी उन्हें दी.

बीजेपी प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला
बीजेपी प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला

By

Published : Apr 15, 2023, 6:34 PM IST

Updated : Apr 15, 2023, 7:00 PM IST

बीजेपी नेताओं के बयान

रांची: सचिवालय घेराव के दौरान हुए लाठीचार्ज और उसके बाद भाजपा नेताओं पर किए गए कांड दर्ज की न्यायिक जांच कराने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी का एक शिष्टमंडल राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से शनिवार को मिला. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में राजभवन पहुंचे नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पार्टी महामंत्री प्रदीप वर्मा एवं अन्य शामिल थे.

ये भी पढ़ें-Secretariat Gherao Case: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, सीपी सिंह सहित 18 को नोटिस, सचिवालय घेराव मामले में कार्रवाई

शिष्टमंडल ने राज्यपाल से 11 अप्रैल को सचिवालय घेराव के दौरान हुए लाठीचार्ज और उसके बाद भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस के द्वारा किए गए कांड दर्ज की जानकारी दी. भाजपा नेताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर सरकार के इस कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर इस तरह के कदम उठा रही है. यदि इसकी न्यायिक जांच होती है तो पता चल जाएगा कि वास्तविकता क्या है.

इस मौके पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार के साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल में जिस तरह से भ्रष्टाचार चरम पर है, रोजगार को लेकर युवा सड़कों पर हैं, अपराधियों का बोलबाला है इसके खिलाफ यदि आवाज उठाई जाती है तो राज्य सरकार इसे दबाने के लिए अपने प्रशासनिक पदाधिकारियों को लगाती है. इससे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं.

जमशेदपुर और बोकारो की घटना से राजभवन को कराया अवगत:राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के दौरान भाजपा नेताओं ने जमशेदपुर और बोकारो में हुई हिंसा की जानकारी देते हुए कहा कि इस सरकार में तुष्टीकरण के कारण असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ा हुआ है. जमशेदपुर में जो घटनाएं हुई है उसमें कुछ ऐसे बेगुनाह लोग हैं जिन पर कांड दर्ज कर दिए गए हैं और गिरफ्तार कर लिया गया है जो कहीं से भी उचित नहीं है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सरकार पर तुष्टीकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस वजह से इनके मनोबल बढ़े हुए हैं और इस तरह की घटना विभिन्न जिलों में समय-समय पर घटती रही है. गौरतलब है कि भाजपा का सचिवालय घेराव मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, विधायक समरी लाल, नवीन जायसवाल, सीपी सिंह तथा अशोक बड़ाईक को धुर्वा पुलिस ने नोटिस भेजा है. इन सभी को 22 अप्रैल को दिन के 11 बजे धुर्वा थाना में हाजिर होने को कहा गया है. इससे पहले भाजपा के 41 नेता और कार्यकर्ताओं पर सचिवालय घेराव मामले में धुर्वा थाना में कांड दर्ज किया गया है.

Last Updated : Apr 15, 2023, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details