रांची: प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी के डेलीगेशन ने चीफ सेक्रेटरी डीके तिवारी से झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के परिवार द्वारा कथित तौर पर सीएनटी एक्ट के उल्लंघन के मामले को लेकर मुलाकात की.
शनिवार को डेलिगेशन ने चीफ सेक्रेटरी को दिए गए मेमोरेंडम में साफ तौर पर कहा कि सोरेन परिवार ने सीएनटी की धारा 46 का उल्लंघन करते हुए अनेक डीड के जरिए सैकड़ों एकड़ भूमि का गैर वाजिब हस्तांतरण किया है. इस मामले पर राज्य सरकार अपने स्तर से न्याय सम्मत निर्माण निर्णय लेने की दिशा में ठोस कार्रवाई करें.
डेलीगेशन ने मुख्य सचिव से मांग की है कि इस गंभीर घोटाले के संबंध में राज्य के आदिवासियों के संपत्ति की लूट संबंध में उचित जांच और कार्रवाई करें. डेलिगेशन ने कहा कि शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन के परिवार को यह बताना चाहिए कि वे किस थाना क्षेत्र के वास्तविक निवासी हैं, क्योंकि अनेक जमीन डीड के जरिए उनके परिवार वालों ने संपूर्ण राज्य के विभिन्न जिलों में सैकड़ों एकड़ भूमि लिया है.