झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी का झामुमो पर पलटवार, कहा- देशभक्तों की पार्टी छोड़कर परिवारवाद के चक्कर में कौन पड़ेगा

झारखंड में विधानसभा चुनाव 2019 नजदीक है, ऐसे में सभी दल तैयारियों में जुट गई है. कोई भी दल एक दूसरे पर हमला करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं. सभी दल आगामी विधानसभा सभा चुनाव में अपनी जीत का दावा भी कर रहे हैं.

झामुमो पर बीजेपी का पलटवार

By

Published : Sep 3, 2019, 7:24 PM IST

रांची: प्रदेश में सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें झामुमो ने बीजेपी विधायकों के उनके संपर्क में होने की बात कही थी. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बरनवाल ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है साथ ही यहां देशभक्ति की भावना से जुड़े लोग शामिल हैं.

देखें पूरी खबर

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि देशभक्तों कि इस पार्टी को छोड़कर कोई झामुमो जैसे दल में कैसे शामिल होगा, जहां परिवारवाद प्राथमिकता है. उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव 2019 में झामुमो का तीर हवा में ही रह जाएगा और धनुष का भी कोई असर नहीं दिखेगा. दीनदयाल बरनवाल ने कहा कि प्रमुख विपक्षी दल आगामी विधानसभा चुनाव में दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाएगा.

इसे भी पढ़ें:-बीजेपी के संपर्क में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अरुण उरांव! जेपीसीसी अध्यक्ष नहीं बनने का मलाल

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव में लोगों ने परिवारवाद को एक सिरे से खारिज कर दिया था, झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस जैसे विपक्षी दल झारखंड में अभी भी परिवारवाद को प्राथमिकता देकर चल रहे हैं. ऐसे में बीजेपी के नेता उन दलों में जाएं यह हास्यास्पद है. दरअसल, सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कोल्हान इलाके के विधायकों की मौजूदगी में दावा किया कि बीजेपी के कई विधायक झारखंड मुक्ति मोर्चा के संपर्क में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details