रांची:भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा को बांग्लादेशी मुसलमान और रोहिंग्या मुसलमान का समर्थन करने वाली पार्टी होने का आरोप लगाया है. झामुमो पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा है कि एनआरसी का मुद्दा उठाते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा को हमेशा सांप सूंघने लगता है, क्योंकि यह पार्टी बांग्लादेशी मुसलमान और रोहिंग्या मुसलमान का समर्थन करने वाली पार्टी है.
झामुमो पर बीजेपी ने किया पलटवार, कहा- झामुमो को है बाबूलाल फोबिया, जानिए क्या है माजरा - मर्यादाहीन बयानबाजी
BJP counter attacked on JMM. झारखंड में राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है. झामुमो के द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल पर दिए गए बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि बाबूलाल की बढ़ती लोकप्रियता से झामुमो घबरा गया है. इस कारण अनर्गल बयानबाजी किया जा रहा है.
Published : Nov 20, 2023, 10:57 PM IST
|Updated : Nov 21, 2023, 6:01 AM IST
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झामुमो के आरोप पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि संथाल परगना में लगातार मुस्लिम घुसपैठिए आदिवासी बेटियों को लव जिहाद के जाल में फंसा कर जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. इसके बावजूद झारखंड मुक्ति मोर्चा उनकी वकालत करती रही है.
बाबूलाल की लोकप्रियता से घबरा गई है झामुमोःभाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि बाबूलाल मरांडी की लोकप्रियता से झारखंड मुक्ति मोर्चा घबरा गया है और कहीं ना कहीं उनके नेताओं के चेहरे के रंग उड़ने लगे हैं. ऐसे में झारखंड मुक्ति मोर्चा को बाबूलाल फोबिया हो गया है. पहले विपक्ष के नेता के पद पर उन्हें नहीं आने दिया और अब मर्यादाहीन बयानबाजी कर के भड़ास निकाला जा रहा है. बाबूलाल मरांडी राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री रहे हैं और उनकी छवि विकास पुरुष की रही है. जिस वजह से जनता का उनके प्रति भरोसा है. बाबूलाल जैसी छवि झारखंड मुक्ति मोर्चा में किसी नेता की नहीं है. प्रतुल शाहदेव ने कहा कि 2024 में इस भ्रष्टाचारी सरकार को सबक सिखाने का काम जनता करेगी और भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों का स्थान लालकोठी होगा.
दरअसल, उत्तरकाशी में झारखंड के 15 मजदूर के दबने पर दी गई प्रतिक्रिया में हेमंत सरकार को असंवेदनशील बताया गया था. जिसके बाद सोमवार शाम पलटवार करते हुए झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल को काम-धाम नहीं एकांतवास पर जाने की जरूरत है.