साहिबगंज: महिला थाना प्रभारी खुदकुशी केस के पुलिस खुलासे के बाद सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. बीजेपी ने जहां इस मामले में जांच नतीजों पर सवाल उठाए हैं. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी को धैर्य रखने की नसीहत दी है.
इसे भी पढे़- पुलिस बोली-रूपा तिर्की ने की थी खुदकुशी, विरोध में लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
जांच नतीजों पर बीजेपी के सवाल
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने रविवार को मृतक रूपा तिर्की के मामले में पुलिस द्वारा आत्महत्या करार दिए जाने के मामले पर संदेह जाहिर किया है. उन्होंने कहा कहीं ना कहीं संदेह की सुई जिन रसूखदार लोगों पर है उन्हें सरकार बचाना चाहती है. सरकार को डर है कि उनके नाम आने से सरकार की छवि खराब होगी. इसके साथ ही प्रदीप सिन्हा ने पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. प्रदीप सिन्हा ने हेमंत सोरेन के आदिवासी प्रेम पर भी सवाल उठाया और पूछा ये कैसा प्रेम है कि एक आदिवासी परिवार की बेटी की मृत्यु पर चुप्पी साध ली गई है.