रांची: भाजपा के चुनाव आयोग संपर्क विभाग के सह संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने कहा है कि 3 नवंबर को बेरमो और दुमका विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, ऐसे में इन क्षेत्रों में आचार संहिता लागू है, ऐसे समय में झारखंड विधानसभा में प्रशाखा पदाधिकारी के रूप में कार्यरत दुमका निवासी विवेकानंद को शिबू सोरेन का सरकारी आप्त सचिव बनाया जाना आचार संहिता का घोर उल्लंघन है, इसको लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शिकायत दर्ज कराया गया है.
सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि विवेकानंद का नाम देवघर और दुमका दोनों विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची में शामिल है, जो पूरी तरह असंवैधानिक है. उन्होंने बताया कि विवेकानंद झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन के साथ खुलेआम घूम-घूमकर चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं, जो पूरी तरह सेवा संहिता के विरुद्ध है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन शिकायतों से संबंधित चित्र भी आवेदन में संलग्न किया है, पार्टी ने मांग की है कि ऐसे सरकारी पदाधिकारी जो पद पर रहते हुए राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में चुनाव प्रचार कर रहा है, जिसके दो-दो वोटर आईडी कार्ड हो, उन्हें सेवा से बर्खास्त किया जाए.