रांचीः भारतीय जनता पार्टी ने आशंका जाहिर की है कि बेरमो विधानसभा उपचुनाव के मतदान के दिन असामाजिक तत्वों की ओर से बूथ पर मारपीट या गोलीबारी की जा सकती है. इस संदर्भ में भाजपा चुनाव आयोग संपर्क विभाग के प्रदेश सह संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने रविवार को मुख्य चुनाव पदाधिकारी को पत्र सौंपा है.
पत्र के माध्यम से श्रीवास्तव ने चुनाव आयोग से मांग की है कि बेरमो विधानसभा क्षेत्र से तत्काल जितनी भी बोकारो जिले के बाहर की गाड़ियां हैं, उनको हटाया जाए. श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि असामाजिक तत्व कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं को डरा रहे हैं. उन्होंने मांग की कि मतदान निष्पक्ष और शांति से संपन्न हो सके इसके लिए कड़े कदम उठाएं जाएं
भाजपा ने की बेरमो क्षेत्र में मतदाताओं को डराए जाने की शिकायत, चुनाव आयोग से बाहर के लोगों को वापस भेजने की मांग - भाजपा ने की बेरमो क्षेत्र में मतदाताओं को डराए जाने की शिकायत
भाजपा ने बेरमो विधानसभा उपचुनाव में मतदान के दिन गड़बड़ी की आशंका जताई है. पार्टी ने मुख्य चुनाव पदाधिकारी से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को डराए जाने की भी शिकायत की है. इसी के साथ क्षेत्र में बाहर से आए लोगों को वापस भेजने की मांग की है.
भाजपा ने की बेरमो क्षेत्र में मतदाताओं को डराए जाने की शिकायत
ये भी पढ़ें-दीपक प्रकाश ने सरकार को दी चुनौती, कहा-दम है तो राजद्रोह के आरोप में करें गिरफ्तार
उन्होंने कहा है कि बेरमो विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल ने बोकारो जिला से बाहर की हजारों नई गाड़ियां मंगाई हैं. इन गाड़ियों में बाहर से आए असामाजिक तत्वों का जमावड़ा है. बेरमो विधानसभा क्षेत्र के आम मतदाता डरे हुए हैं.