रांची: झारखंड राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशी और प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के पोलिंग एजेंट विधायक बिरंची नारायण ने चुनाव आयोग में शिकायत की है. विधायक ने यूपीए गठबंधन के नेताओं पर आचार संहिता का घोर उल्लंघन करने की शिकायत दर्ज कराई है.
BJP ने चुनाव आयोग से की शिकायत, UPA गठबंधन के नेताओं पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप - बीजेपी ने यूपीए पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप
झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों पर 19 जून को वोटिंग होनी है. इसे लेकर विधायकों और पार्टी के वरीय नेताओं की बैठक जारी है. ऐसे में बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने रांची स्थित चुनाव आयोग के कार्यालय में यूपीए गठबंधन के नेताओं पर आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा है.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में भी होगा 'योगाभ्यास', ऑनलाइन वेबिनार के जरिए शिक्षक देंगे जानकारी
झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों पर 19 जून को वोटिंग होनी है. इसको लेकर विधायकों और पार्टी के वरीय नेताओं की बैठक जारी है. ऐसे में बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने रांची स्थित चुनाव आयोग के कार्यालय में यूपीए गठबंधन के नेताओं पर आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास में राज्यसभा चुनाव की दृष्टि से यूपीए गठबंधन की बैठक हुई थी. जिसमें मुख्यमंत्री समेत जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि यह बैठक पूरी तरह आचार संहिता का उल्लंघन था. इस बैठक में चुनाव के मद्देनजर पैसे की लेनदेन के लिए आयोजित की गई थी. इस दौरान नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई.