रांची: बीजेपी ने आदिवासी मूलवासियों के विकास के मुद्दे को उठाते हुए हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण उरांव ने रविवार को कहा है कि आदिवासी मूलवासी के विकास के नाम पर सत्ता में आई हेमंत सरकार को आदिवासियों की कोई चिंता नहीं है. बल्कि इस सरकार से आदिवासी समाज में निराशा उत्पन्न हो गई है.
आदिवासी मूलवासी के विकास के नाम पर सत्ता में आई हेमंत सरकार है संवेदनहीन: अरुण उरांव - राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण उरांव
बीजेपी ने आदिवासी मूलवासियों के विकास के मुद्दे को उठाते हुए हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण उरांव ने कहा कि हेमंत सरकार को आदिवासियों की कोई चिंता नहीं है.
बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा
ये भी देखें- महिला टी20 वर्ल्डकप : कुलदीप, सुशील, अमित और गोपीचंद ने भारतीय टीम को दी शुभकामनाएं, देखिए VIDEO
अरुण उरांव ने कहा कि इससे पहले भी नवजात की डेड बॉडी को एंबुलेंस के अभाव में पॉलिथीन के माध्यम से घर तक ले जाने की खबर भी आई थी. साथ ही सरकार बनते ही आदिवासियों की निर्मम हत्या का मामला भी सामने आया है. इससे सरकार के आदिवासियों के प्रति कितनी चिंता है, यह बात लोग समझ चुके हैं.