झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन ने जेएमएम का पट्टा पहन डाला वोट, बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की त्वरित कार्रवाई की मांग

रांची में बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है. उनपर वोटिंग के दौरान जेएमएम का पट्टा लगाकर वोट डालने का आरोप लगाया है.

हेमंत सोरेन ने जेएमएम का पट्टा पहन डाला वोट

By

Published : May 6, 2019, 1:44 PM IST

रांचीः जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेंमत सोरेन पर बीजेपी ने आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन का आरोप लगाया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए जेएमएम का पट्टा पहन वोट दिया है.

बता दें कि हेमंत सोरेन ने रांची लोकसभा क्षेत्र के हटिया विधानसभा के अंतर्गत संत फ्रांसिस स्कूल के बूथ के अंदर जेएमएम का पट्टा पहन कर वोट दिया. इसके बाद हेमंत सोरेन ने बूथ के बाहर आकर (परिसर के भीतर ही) अपनी तस्वीरें भी खिंचवाई. जिसमें वे झारखंड मुक्ति मोर्चा का पट्टा पहने हुए है.

ये भी पढ़ें-प्रदीप यादव के पक्ष में फिर गोलबंद हुआ महागठबंधन, कहा- बीजेपी उम्मीदवार के इशारे पर रची गई साजिश

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि ये चुनाव आयोग के आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है. भारतीय जनता पार्टी ने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए अविलंब कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details