रांचीः भाजपा की राष्ट्रीय टीम में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और सांसद अन्नपूर्णा देवी को शामिल किया गया है. दोनों को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा सांसद समीर उरांव को अनुसूचित जनजाति मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. प्रदेश भाजपा ने खुशी जाहिर की है और इसे गर्व का पल बताया है.
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने पार्टी की राष्ट्रीय टीम की घोषणा होने पर टीम के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने बेहतर टीम बनाई है.
टीम में अनुभव और ऊर्जा दोनों का बेहतर मिश्रण है. सभी पदाधिकारी और सदस्य काफी अनुभवी और ऊर्जावान हैं. पार्टी को इनके अनुभव और ऊर्जा का पूरा लाभ मिलेगा. साथ ही पार्टी को मजबूती भी मिलेगी.
वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और अन्नपूर्णा देवी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी जाहिर की है. साथ ही सांसद समीर उरांव को अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा है कि झारखंड भाजपा के लिए यह गर्व का पल है.