रांचीः बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ मंगलवार को रांची के समाहरणालय में बीजेपी की ओर से अपना नामांकन किया. नामांकन से पहले बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ ने मोराहबादी मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. जिसमें हजारों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता सहित आम लोगों ने शिरकत की.
वहीं, नामांकन करने जा रहे बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ बीजेपी के पोस्टरों से सजी ट्रक पर सवार थे. इस मौके पर मंत्री सीपी सिंह, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, सीमा शर्मा, आरती कुजूर, विधायक संजय जयसवाल, कमाल खान सहित कई बीजेपी के अधिकारी-पदाधिकारी और हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे.