झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नवीन जायसवाल ने किया नामांकन, कहा- हटिया में कमल खिलाते हुए बीजेपी करेगी 65 प्लस का लक्ष्य पूरा - बीजेपी प्रत्याशी नवीन जायसवाल ने किया नामांकन

रांची के हटिया विधानसभा सीट में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. शुक्रवार को यहां से बीजेपी प्रत्याशी नवीन जायसवाल ने नामांकन किया, जिसमें उन्होंने एक बार फिर से जीत का दावा किया.

नवीन जायसवाल ने किया नामांकन

By

Published : Nov 22, 2019, 1:37 PM IST

रांची: हटिया विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक नवीन जायसवाल ने शुक्रवार को नॉमिनेशन किया. इस दौरान कलेक्ट्रेट में उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी के 65 पार के लक्ष्य में हटिया का भी कमल खिलेगा.

देखें पूरी खबर

नवीन जायसवाल ने कहा कि साढ़े 7 साल के कार्यकाल में हटिया विधानसभा क्षेत्र का कई मायनों में विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अगर वह जीतते हैं, तो अधूरे कामों को भी पूरा करेंगे. वहीं, उन्होंने जेवीएम की परंपरागत सीट होने के सवाल पर कहा कि जनता यह तय करेगी कि जीत किसे मिलती है.

नवीन जायसवाल ने किया जीत का दावा

इसे भी पढ़ें;-रांची: नॉमिनेशन पेपर फाइल करने और खरीदने का सिलसिला रहा जारी, कांके से नहीं भरा किसी ने पर्चा

महागठबंधन से कांग्रेस के प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव की इस सीट पर उनसे मुकाबले के सवाल पर कहा कि, 23 दिसंबर को यह साफ हो जाएगा कि जनता किसके साथ है. बीजेपी के हटिया विधानसभा सीट से नवीन जायसवाल ने 2 सेट में नॉमिनेशन फाइल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details