झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मांडर विधानसभा उपचुनावः नामांकन से पहले भगवान के शरण में पहुंची बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर, जीत की मांगी दुआ

मांडर विधानसभा उपचुनाव की डुगडुगी बज चुकी है. बीजेपी ने यहां से गंगोत्री कुजूर को अपना प्रत्याशी बनाया है. आज वो अपना नामांकन करेगी. उन्होंने कहा है कि क्षेत्र और जनता का सर्वांगीण विकास करना ही उनका लक्ष्य है.

By

Published : Jun 6, 2022, 11:13 AM IST

Updated : Jun 6, 2022, 11:37 AM IST

bjp candidate gangotri kujur
bjp candidate gangotri kujur

रांचीः मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. आज बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर नामांकन दाखिल करेंगी. नामांकन से पहले वो बेड़ो के महादानी मंदिर और सरना स्थल पहुंची. जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर जीत की दुआ मांगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता मेरे साथ है.

बता दें कि गंगोत्री कुजूर पहले बेड़ो महादानी मंदिर पहुंची जहां उन्होंने भगवान शिव की अराधना की वहां से वो सरना स्थल जा कर उन्होंने मां चला की पूजा अर्चना की. उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे मांडर विधानसभा क्षेत्र के लिए दोबारा मौका दिया है. 2014 की तरह मुझे विजय मिलेगी, यहां की जनता मेरे साथ है. उन्होंने आगे कहा कि मेरी पहली प्राथमिता होगी मांडर विधानसभा क्षेत्र में मेरे विधायकी काल में अधूरे रह गये सभी विकास कार्यों को पूरा करना होगा. इसके साथ ही आधी आबादी की शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना. इसके साथ-साथ हमारा क्षेत्र कृषि प्रधान है, कृषि व रोजगार के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना ही उनकी प्राथमिकता होगी.

देखिए पूरी खबर

बता दें कि मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन है. 23 जून को वोटिंग होगी. जबकि 26 जून को काउंटिंग होगी. कांग्रेस ने शिल्पी नेहा तिर्की को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि बीजेपी ने एकबार फिर से भरोसा जताते हुए गंगोत्री कुजूर को अपना प्रत्याशी बनाया है. गंगोत्री कुजूर 2014 से 2019 तक मांडर की विधायक रह चुकी हैं. 2019 विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था.

Last Updated : Jun 6, 2022, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details