झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी ने सीएम हेमंत का पुतला दहन कर जताया विरोध, ओरमांझी में मिली थी युवती की सिर कटी लाश - मुख्यमंत्री का पुतला दहन

रांची के ओरमांझी इलाके में एक युवती की सिर कटी लाश मिली थी. इस घटना को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा ने राजधानी के अल्बर्ट एक्का चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया. रांची की मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि रांची में पिछले दिनों जिस प्रकार से बेटी के साथ घटना हुई है, वह दिल दहलाने वाली है, सीएम हेमंत सोरेन को इस्तीफा दे देना चाहिए.

bjp-burnt-effigy-of-cm-hemant-in-ranchi
सीएम का पुतला दहन

By

Published : Jan 4, 2021, 7:27 PM IST

रांची: 3 जनवरी को रांची के ओरमांझी इलाके में एक युवती की सिर कटी लाश मिलने के बाद बीजेपी महिला मोर्चा ने राजधानी के अल्बर्ट एक्का चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की.

देखें पूरी खबर
अल्बर्ट एक्का चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन करने के बाद बीजेपी महिला मोर्चा की वरिष्ठ नेता सह रांची की मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि रांची में पिछले दिनों जिस प्रकार से बेटी के साथ घटना हुई है, वह दिल दहलाने वाली है. यह घटना दिल्ली के निर्भया कांड से भी दर्दनाक है, लेकिन हेमंत सोरेन की नींद नहीं खुल रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में जब से हेमंत सरकार का गठन हुआ है, तब से राज्य की बेटियां असुरक्षित महसूस कर रही है, लगभग डेढ़ हजार से ज्यादा महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है, आदिवासी और अनुसूचित जाति कि बेटियों के साथ भी आए दिन दुष्कर्म की घटना हो रही है, हेमंत सरकार बेटियों की अस्मिता को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है.

इसे भी पढ़ें:ओरमांझी मर्डर केसः स्पॉट पर पहुंची ईटीवी भारत की टीम, देखें पूरी रिपोर्ट


सांसद ने दी आंदोलन की चेतावनी
वहीं मौके पर मौजूद रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा की यह घटना बहुत ही वीभत्स है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम होगी, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नींद नहीं खुल रही है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार झारखंड की बेटियों के साथ न्याय नहीं कर पाती है तो बीजेपी का आंदोलन और भी उग्र होगा, राज्य सरकार को घुटने टेकने होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details