झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रिम्स की घटना पर बीजेपी का बयान, कहा- स्वास्थ्य विभाग की है लापरवाही - भाजपा ने स्वास्थ्य विभाग को आड़े हाथों लिया

रांची के रिम्स में विक्षिप्त महिला मरीज को अपनी भूख मिटाने के लिए कबूतर को मारकर खाना पड़ा. इस घटना के बाद से राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने इसे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही बताया है.

भूख मिटाने के लिए महिला ने खाया पक्षी, भारतीय जनता पार्टी ने कहा स्वास्थ्य विभाग की है लापरवाही
डिजाइन इमेज

By

Published : Jan 9, 2020, 10:28 PM IST

रांचीः झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. जिसमें एक मरीज अपनी भूख मिटाने के लिए पक्षी को मार कर खाते दिखी. इसके बाद राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है. विपक्ष ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि महिला विक्षिप्त है या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, भूख सबको लगती है. ऐसे में सरकार और स्वास्थ्य विभाग को ध्यान देने की जरूरत है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार बस गड्ढे में पलटी, बाल-बाल बचे लोग, घायलों को भेजा गया अस्पताल

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शिवपूजन पाठक ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि महिला विक्षिप्त है या नहीं यह बाद का बात है, लेकिन भूख सबको लगती है. ऐसे में एक भूखी महिला मरीज को एक पक्षी को मारकर खाना पड़ता है. यह बहुत ही शर्मनाक बात है, अगर वह महिला विक्षिप्त है तो स्वास्थ्य विभाग को ध्यान देने की जरूरत है कि उसे बेहतर इलाज किस तरह से दिया जाए. अगर वह भूख के मारे इस तरह का काम कर रही है तो सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए कि, एक महिला रिम्स में है और उसे भूख के कारण पक्षी को खाना पड़ रहा है. यह राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल है और ऐसे में इस तरह की घटना अस्पताल में घटती है तो पूरे झारखंड की छवि खराब होती है. ऐसे में इसे गंभीरता पूर्वक देखने की जरूरत है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details