पटना: साक्षी महाराज को क्वॉरंटाइन किए जाने के मसले पर भाजपा ने झारखंड सरकार पर हमला बोला है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि वहां की सरकार दोहरे मापदंड अपना रही है. राजद नेताओं को खुली छूट है और भाजपा से जुड़े लोगों को जबरन क्वॉरंटाइन किया जा रहा है.
'राजद में टिकट की हो रही है सौदेबाजी'
भाजपा ने झारखंड सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. साक्षी महाराज को कॉरंटाइन करने के मुद्दे पर पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं. पार्टी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि तेज प्रताप और लालू यादव को वहां की सरकार ने खुली छूट दे रखी है और साक्षी महाराज को जबरदस्ती क्वॉरंटाइन किया जाता है.