झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साक्षी महाराज के क्वारंटीन को लेकर गरमाई सियासत, BJP ने झारखंड सरकार और RJD पर बोला चौतरफा हमला - rjdforindia

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने झारखंड सरकार और आरजेडी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आरजेडी की लुटिया डूबने वाली है और एनडीए की सरकार बिहार में पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है.

BJP attacKS ON Jharkhand government and RJD
बीजेपी का हेमंत सरकार पर निशाना

By

Published : Aug 31, 2020, 7:39 PM IST

पटना: साक्षी महाराज को क्वॉरंटाइन किए जाने के मसले पर भाजपा ने झारखंड सरकार पर हमला बोला है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि वहां की सरकार दोहरे मापदंड अपना रही है. राजद नेताओं को खुली छूट है और भाजपा से जुड़े लोगों को जबरन क्वॉरंटाइन किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

'राजद में टिकट की हो रही है सौदेबाजी'
भाजपा ने झारखंड सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. साक्षी महाराज को कॉरंटाइन करने के मुद्दे पर पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं. पार्टी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि तेज प्रताप और लालू यादव को वहां की सरकार ने खुली छूट दे रखी है और साक्षी महाराज को जबरदस्ती क्वॉरंटाइन किया जाता है.

इसे भी पढ़ें:- गिरिडीह नगर निगम के मेयर सुनील कुमार पासवान को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, अदालत ने दी बेल

क्या कहते हैं बीजेपी प्रवक्ता
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि राजद में टिकट की बोली लग रही है. परिवार के सभी सदस्य प्रत्याशियों से मिल रहे हैं. जो ज्यादा पैसा देगा, उन्हें टिकट मिलेगी. राजद की लुटिया डूबने वाली है और एनडीए की सरकार बिहार में पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details