झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी ने लगाया आरोप, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दी जा रही है सरकारी योजना की निगरानी की जिम्मेदारी - भाजपा का कांग्रेस पर हमला कहा कर रहे सरकारी योजना में राजनीति

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने झारखंड सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि एक दल विशेष के कार्यकर्ताओं को सरकारी योजनाओं की निगरानी की जिम्मेदारी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बीच संवैधानिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

बीजेपी ने लगाया आरोप, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दी जा रही है सरकारी योजना की निगरानी की जिम्मेदारी
भाजपा कार्यालय

By

Published : Apr 13, 2020, 7:44 PM IST

रांचीः प्रदेश में विपक्षी बीजेपी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन की सरकार को आड़े हाथों लिया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सोमवार को कहा कि एक दल विशेष के कार्यकर्ताओं को सरकारी योजनाओं की निगरानी की जिम्मेदारी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बीच संवैधानिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है. उन्होंने कहा कि सरकार के इशारे पर छोटे से लेकर शीर्ष पर बैठे पदाधिकारी गैरकानूनी निर्णय ले रहे हैं.

पत्र
गोड्डा में हो रहा है ऐसा

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गोड्डा के उपायुक्त के निर्देश पर मेहरमा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में राशन वितरण की निगरानी के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की प्रतिनियुक्ति की है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड के इतिहास में किसी सरकार ने ऐसा नियम विरुद्ध निर्णय नहीं लिया. उन्होंने कहा कि सरकार में प्रतिनियुक्ति उसी की होती है जिनकी नियुक्ति हुई हो. ऐसे में सरकार को बताना चाहिए कि संबंधित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की नियुक्ति कहां और किस पद पर हुई है. उन्होंने कहा कि ऐसे निर्णय से राज्य में संवैधानिक संकट उत्पन्न हो गया है. मौजूदा सरकार में दबाव बनाकर पदाधिकारियों से लगातार ऐसे नियम विरुद्ध निर्णय कराए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश से सूचना इकट्ठी कर महामहिम राज्यपाल से ऐसे असंवैधानिक निर्णयों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details