रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं. मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन पर निशाना साधा है.
निशाने पर सीएम
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को लालू प्रसाद के साथ 1 घंटे 40 मिनट तक मुलाकात की. प्रतुल के अनुसार जेल आईजी ने अपने 31 अगस्त के लिखे पत्र में स्पष्ट किया था कि मुलाकातियों की ओर से कोई भी राजनीतिक बयानबाजी करना जेल मैनुअल का उल्लंघन है. जबकि लालू यादव से मुलाकात के बाद बाहर निकल कर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में राजद और झामुमो साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. यह जेल आईजी के लिखे पत्र और जेल मैनुअल का उल्लंघन है. प्रतुल ने कहा की मुख्यमंत्री की यह दलील गले से नीचे नही उतर रही की वो 1 घंटे 40 मिनट तक सिर्फ लालू प्रसाद का हाल चाल लेते रहे और कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई.